अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूँका

0
78

 

शिक्षा मंत्री हकीकत का सामना करे — वडाली, धवन
अमृतसर,22 दिसंबर (पवित्र जोत) : गवर्नमैंट स्कूल टीचर्ज यूनियन के बुलावे पर आज स्थानिक ब्लाक के अध्यापकों ने इकठ्ठा हो कर पंजाब के शिक्षा मंत्री विजै इंद्र सिंगला का पुतला फूँका। ज़िला प्रधान बलजिन्दर सिंह वडाली और जनरल सचिव रकेश धवन ने बताया कि संगरूर प्रसाशन की तरफ से 12 दिसंबर की रैली मौके लिखित पत्र दे कर यूनियन को 15 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के साथ बातचीत का समय दिया था जिससे अध्यापक माँगों और शैक्षिक मसलों पर बात हो सके। दिए लिखित समय अनुसार जब यूनियन का वफद चण्डीगढ़ सिवल सचिवालय में बातचीत के लिए पहुँचा तो आगे से आधिकारियों ने कहा कि मंत्री जी यहाँ नहीं हैं। रविवार तक अगला समय के दिया जायेगा। परन्तु शिक्षा मंत्री की तरफ से कोई ध्यान न देने के कारण यूनियन ने फ़ैसला किया है कि अलग अलग स्थानों पर 21,22और 23 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के पुतले फूँक कर रोश जताया जायेगा। इस मौके पटियाला में बेरोजगार अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज की सख़्त शब्दों में निंदा की गई और अध्यापक नेताओं ने कहा कि किसान संघर्ष को समर्थन लगातार जारी रहेगा। अन्यों के इलावा राज्य जनरल सचिव बलकर वल्टोहा , सुखचैन सिंह, मनजीत सिंह, कुलदीप कुमार,सत्यापाल गुप्ता, मुख़्त्यार नारली, प स स फ यशवंत राय और जोगिन्द्र सिंह, जसविन्दर सिंह भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY