वित्त एवं ठेका कमेटी की बैठक में 26 करोड रुपए के विकास कार्य को हरी झंडी

0
57

अमृतसर 2 सितंबर ( राजिंदर धानिक) – नगर निगम की वित्त एंड ठेका कंपनी की बैठक मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निगम कमिश्नर कोमल मित्तल सीनियर डिप्टी मेयर अमन बख्शी डिप्टी मेयर यूनिवर्स कुमार पार्षद गुरजीत कौर व अन्य निगम अधिकारी उपस्थित थे बैठक में लगभग 26 करोड़ के विकास कार्य को हरी झंडी दी गई जिसमें मुख्य तौर पर अमरूत स्कीम फेस टू के तहत लगभग 26 करोड रुपए की लागत से पूरे शहर में शेष रहती वाटर सप्लाई पाइप और सीवरेज व्यवस्था डाली जाएगी ।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि अमरुत स्कीम के अंतर्गत फेस वन के तहत शहर में वाटर सप्लाई पाइप में सीवरेज व्यवस्था का जितना भी विकास कार्य किया गया था अब फेस टू में शेष रहते वाटर सप्लाई व सीवरेज व्यवस्था के सभी कार्य मुकम्मल हो जाएंगे । इसके अलावा शहर की अलग-अलग वार्डो में सीसी फ्लोरिंग, इंटरलॉकिंग टाइल लगाने, रिग बोर ट्यूबवेल का निर्माण ,रोड गली चेंबर अलग-अलग क्षेत्रों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने व स्ट्रीट लाइटों की मेंटेनेंस के लिए बिजली के सामान की खरीदारी, बीआरटीएस रूट की सभी खराब पड़ी बड़ी व छोटी नई लाइट को लगाने हर्बल सैनिटाइजर दवाइयों की खरीद , नया फायर स्टेशन खोलने तथा नए फायर स्टेशन में स्टाफ रखने आदि के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY