रईया ब्लाक में रोजगार मेले का आयोजन
अमृतसर 2 सितंबर (राजिंदर धानिक) – पंजाब सरकार के घर घर रोजगार मिशन के अधीन सितंबर महीने में लगने वाले मेघा रोजगार मेले की शुरुआत करते हुए आज 2 सितंबर को पहला ब्लाक स्तरीय रोजगार मिला ब्लाक विकास व पंचायत दफ्तर रईया में लगाया गया। इस मेले का उद्घाटन एडीसी रणबीर सिंह मुधल द्वारा किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में छह कंपनियों द्वारा शिरकत की गई और 213 उम्मीदवारों की अलग-अलग पदों के लिए मौके पर ही इंटरव्यू करके चुनाव किया गया। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले के उम्मीदवारों में भारी उत्साह देखने को मिला और लगभग साडे 400 नौजवानों द्वारा रोजगार मेले में भाग लिया गया। उन्होंने इस मेले में कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और अधिक से अधिक नौजवानों को उत्साहित किया । जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो के डिप्टी सीईओ सतिंदर सिंह ने बताया कि इस लड़ी दौरान अगला ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला 3 सितंबर को ब्लाक विकास व पंचायत दफ्तर तरसिक्का में लगाया जाएगा रोजगार अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी जारी हिदायत ओं की पालना करते हुए लगाए जा रहे हैं।