अब शहरी सेवा केंद्र शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे, 2 शिफ्टों में होगा काम – डिप्टी कमिश्नर

0
52

कोविड-19 संकट के बावजूद सेवा केंद्र के मुलाजिम कर रहे काम
अमृतसर 2 सितंबर ( पवित्र जोत) – पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को एक ही छत के नीचे हर तरह की नागरिक सेवाएं देने की की गई पहल के तहत पंजाब भर में चल रहे 516 सेवा केंद्रों में से शहरी केंद्र अब सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक काम करेंगे जबकि देहाती केंद्र सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा ने जानकारी देते बताया कि अमृतसर जिले में ऐसे 41 सेवा केंद्र काम कर रहे हैं और 276 तरह की सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारे जिले में टाइप वन का एक ही सेवा केंद्र है जो कि जिला हेड क्वार्टर पर चल रहा है इसके अलावा टाइप 2 के 16 और टाइप सी के 24 केंद्र जिले में चल रहे हैं ।उन्होंने कोविड-19 के संकट के बावजूद लोक सेवा में डटे कर्मचारियों को उत्साहित करते कहा कि सेहत विभाग की सावधानियों का पालन करते हुए अपनी सेवा निभाएं ताकि आपके पास काम करवाने वाले आने वाले नागरिक सुरक्षित वापिस जाएं ।उन्होंने बताया कि शहरी केंद्र दो शिफ्ट में काम करेंगे पहली शिफ्ट सुबह 8:00 से 1:30 बजे तक और दूसरी 1:30 से 6:00 तक काम करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY