वाल्मीकि भाईचारे के साथ जुड़े कई नेता हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

0
78


अमृतसर 2 सितंबर ( राजिंदर धानिक) – आज हलका पूर्वी में आम आदमी पार्टी को उस समय भारी बल मिला जब आदि वाल्मीकि अंबेडकर पंचायत संगठन के नेता वीर सुमित काली अपने साथियों जसविंदर सिंह रणजोत सिंह लवप्रीत सिंह रणजीत सिंह पृथ्वीपाल सिंह और हर्ष शर्मा आदि साथियों सहित सीनियर नेता रविंद्र हंस की प्रेरणा से सीनियर नेता राजिंदर पलाह की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इस मौके उनका स्वागत करते हुए राजिंदर पलाह ने कहा कि इन नेताओं को आम आदमी पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा । इस मौके सुमित काली ने कहा कि उनके द्वारा दिल्ली सरकार के लोक हित में किए गए काम को देखते हुए अपने साथियों सहित पार्टी ज्वाइन की गई है और आने वाले समय में वह पार्टी को आगे ले जाने के लिए प्रयास करेंगे ।इस मौके उनके साथ सीनियर नेता जगजीत सिंह केवल अटवाल सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY