वातावरण की संभाल न की तो फिर पछताना पड़ेगा: समाज सेवक मट्टू

0
98

वृक्ष लगाओ आनलाइन मुहिम में विद्यार्थियों, स्कूल मुखिया और बुद्धिजीवियों ने लगाए बूटे

दो महीनो में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

अमृतसर 4 जून (पवित्र जोत) :  एक तरफ़ तो कुछ लोग वातावरण को पूरी तरह के साथ खराब करने में लगे हुए हैं,जिस कारण अब मौसम और वातावरण में होने वाले बदलाव के साथ लोगों का नुक्सान लगातार हो रहा है। वृक्षों को ख़त्म करके अब लोग जान बचाने के लिए खरीद कर आक्सीजन का प्रयोग कर रहे हैं। वैसे जहाँ कई लोग तो वातावरण को खराब करने में लगे हुए हैं l वहीं ज़िले की प्रसिद्ध समाज सेवीं संस्था मान बेटियां और समाज भलाई सोसायटी (र) अमृतसर के मुख्य सरप्रस्त राजेश शर्मा (ऐस.डी.ऐम.पट्टी), सीनियर उप प्रधान तेजिन्दर कुमार छीना (बीडीपीओ) के योग्य नेतृत्व में प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को घटाने के लिए और आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए “विश्व वातावरण दिवस मौके 5 जून से एक लाख फलदार और छाया -दार वृक्षों के पौधे लगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है l एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य जून -जुलाई के महीने बरसाती मौसम तक पूरा किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि बहुत लोग आज आक्सीजन की कमी कारण सड़को और अस्पतालों ‘ में और घरों में ही तड़प – तड़प कर कीमती जानों से हाथ धो रहे हैं। आक्सीजन के कम हो रहे स्तर को देखते हुए आज के दौर में हर मनुष्य को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिएं ।  हरेक मनुष्य को एक पौधा ज़रूर लगाए चाहे वह पौधा गार्डन या गमले में ही लगाए lइस मौके “वृक्ष लगायो आनलाइन मुहिम में अलग -अलग स्कूली विद्यार्थियों के इलावा इन स्कूल मुखिया और बुद्धिजीवियों प्रभदीप सिंह नाथोवाल (ज़िला लोक संपर्क अफ़सर मोगा),राजेश शर्मा (ऐस.डी.ऐम.पट्टी), परमजीत कुमार (प्रिंसिपल गुरू नानक देव.डी.ए.वी स्कूल भिखीविंड), अंजना विजय सेठ (डायरैक्टर होली हार्ट प्रैज़ीडैंसी स्कूल), शिल्पा सेठ (प्रिंसिपल होली हार्ट प्रैज़ीडैंसी स्कूल),कुशम शर्मा (प्रिंसिपल जे.आर.ऐस,डी.ए.वी स्कूल झबाल), निशा चाबा (प्रिंसिपल बाबा ईश्वर सिंह.नानकसर पब्लिक स्कूल) गुरदयाल सिंह (प्रिंसिपल श्री गुरू हरकृष्ण सीनियर सेकंडरी स्कूल), राजविन्दर कौर (स्टंरलिंग टीन पब्लिक स्कूल), रिपुदमन कौर मल्होत्रा (श्री गुरू हरकृष्ण इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल) पूजा प्रभाकर (सैट पीटर कौंनवेंट हाई स्कूल),जतिन्दर कौर (सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़कियाँ,जंडियाला गुरू) लैक्चरर कंवलजीत कौर टीना (सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़कियाँ पुतलीघर) लैक्चरर किरनदीप कौर (सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़कियाँ,जंडियाला गुरू) लैक्चरर रवीन्द्र कौर (सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़कियाँ,शिवालय) लैक्चरर करमजीत कौर (सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छेहरटें) डाक्टर कंवलइन्दर कौर , बींधवा (पुस्तकालय रिस्टरोर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़कियाँ, जंडियाला गुरू,मोनिका जोशी,निशि बजाज,रूपाली,अनीता,मनमोहन कौर, प्रिंस वडाली,अरविन्दर सिंह भट्टी, टविंस ब्रदर,विपन लूमबा (मैनजर पंजाब नेशनल बैंक), रेनूं तनोतरा (समाज सेवक) और सिमर अरोड़ा ने वृक्ष लगायो आनलाइन मुहिम में हिस्सा लिया l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY