पंजाब स्टेट लान टैनिस के अमृतसर में हुए फ़ाईनल मुकाबले

0
73

कैबनिट मंत्री सोनी ने मुख्य मेहमान के तौर पर की शिरकत
अमृतसर 8नवंबर (राजिंदर धानिक) : पंजाब स्टेट लान टैनिस ऐशोसीएशन कंपनी बाग़ में टैनिस के फ़ाईनल मुकाबले करवाए गए। जिसमें ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब ने मुख मेहमान के तौर पर शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को इनाम बाँटे।
सोनी ने कहा कि खुशी  वाली बात है कि अमृतसर में लाअन टैनिस के फ़ाईनल मुकाबले हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाँट से पहले लाहौर में लान टैनिस के ऐशोसीएशन होते थे जो बाद में अमृतसर में आकर पंजाब स्टेट लान ऐशोसीएशन बनी। उन्होंने बताया कि इस ऐशोसीएशन से कई खिलाड़ी नेशनल स्तर पर भी खेले हैं।
सोनी ने ऐशोसीएशन को 2 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया। सोनी ने कहा कि कंपनी बाग़ की शक्ल को बदला जायेगा और 84 एकड़ में फैले इस पार्क के आसपास रंग बिरंगे फूल भी लगाए जाएंगे।
इस मौके नगर निगम के मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि लाकडाऊन दौरान कंपनी बाग़ में चल रहे विकास कामों में रुकावट आ गई थी, जिनको अब फिर शुरू कर दिया गया है। मेयर ने बताया कि स्मार्ट सीटी के अंतर्गत शहर की सभी पार्कों का नवीनीकरन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकास के कामों में कोई भी ढील नहीं आने दी जायेगी।
इस मौके ऐशोसीएशन के सचिव चरनजीत सिंह चड्डा, प्रधान  सरबजीत सिंह राजू, सीनियर वाइस प्रधान हरपिन्दर सिंह गिल, गिरिश अहुजा, उप प्रधान बुलंद इकबाल सिंह, विनोद अग्रवाल, टूर्नामैंट के डायरैक्टर अमित वधवा, गुरदेव सिंह द्वारा, स: परमजीत सिंह चोपड़ा,  सरबजीत सिंह लाटी के इलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY