डेंगू के डंक से लडऩे के लिए निगम पूरी तरह से तैयार : मेयर

0
47

-शहरवासी अपने आस-पास साफ -सफाई रखें खुद को स्वस्थ्य रखें : मेयर
अमृतसर, 27 सितम्बर ( पवित्र जोत ): शहर में यहां कोरोना महामारी पूरी तरह से फैली हुई है वहीं डेंगू मच्छर ने भी दस्तक दी हुई है। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कसी हुई है। इसको लेकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि शहर में डेंगू के डंक से लडऩे के लिए निगम का सेहत विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले सालों के मुकाबले फॉगिंग मशीनें बढाई है,हैंड मशीनें खरीदी है,समय से पहले दवाई की खरीद की गई । पहले हमेशा देखा गया कि जब डेंगू के मच्छर का मौसम आता था तो निगम के पास दवाई खत्म होती थी लेकिन अब काफी मात्रा में दवाई खरीदी गई है कि डेंगू के डंक से पूरा लड़ा जाए।

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने बताया कि सेहत विभाग के अधिकारियों से बैठकें कर उन्हें पहले ही निर्देश जारी कर दिये गए है व रोस्टर के मुताबिक हर रोज पांचों विधान सभा क्षेत्रों की वार्डों में फॉगिंग करवाई जा रही है। मेयर रिंटू ने बताया कि हर रोज 6 बडी गाडिय़ां 6 वार्डों में फॉगिंग कर रही है बाकि 10 हैंड फॉगिंग मशीनों से बाकि की वार्डों में शिकायत के आदार पर भेजा जा रहा है और फॉगिंग करवाई जा रही है। वहीं अंदरून शहर में 8हैंड स्प्रे टीमें बनाई गई है जिसमें पम्पों से दवाई का छिडक़ाव गलियों नालियों में करवाया जा रहा है। वहीं जिस वार्ड में फॉगिंग करवाई जाती है उस वार्ड के पार्षद से उक्त गाड़ी व टीम के सदस्य हस्ताक्षर करवाते है कि उनके इलाके में फॉगिंग हुई है। मेयर रिंटू ने बताया कि सेहत विभाग एवं निगम सेहत विभाग की टीमों के साथ सयुंक्त रूप से भी काम किया जा रहा है । यहां पर भी डेंगू का मरीज आता है वहां पर निगम टीम के सेनेटरी इंस्पैक्टर सेहत विभाग की टीम के साथ जाते है व वहां पर आस-पास के घरों में जाकर डेंगू का लारवा चैक करते है यहां पर लोगों की लापरवाही दिखती है उसके चालान भी काटे जा रहे है। मेयर ने कहा कि अपने आस-पास सफाई रखें एवं खुद को स्वस्थ्य रखें । उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर भी शहर में हर रोज फॉगिंग हो रही है साथ में यहां पर भी कोरोना का मरीज आ रहा है वहां पर टीमें जाकर स्प्रे करती है । निगम की सारी टीम लोगों की सेवा में 24 घंटे हाजिर है बस लोग कोरोना वायरस के साथ डेंगू मच्छर का भी बचाव करें व अपने आस-पास साफ सफाई रखें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY