चुघ को महासचिव बनाने पर भद्रकाली मण्डल के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ भाजपा हाईकमान का किया धन्यवाद

0
47

 

अमृतसर, 28 सितंबर (पवित्र जोत) : केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली मण्डल के कार्यकर्ताओं ने श्री तरूण चुघ को राष्ट्रीय महामन्त्री बनने पर फतेह सिंह काॅलोनी में जमकर खुशीयां मनाई । भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा , गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आभार व्यक्त करते हुये जमकर पटाखे फोडे ,लडडूो के साथ के एक दूसरे का मुंह मिठा करवाया व ढोल की थाप पर जमकर भगडा डाल कर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर मंडल प्रधान शंकर लाल ने कहा की भाजपा हाईकमान द्वारा अथक मेहनती , झुझारु नेता श्री तरुण चुघ को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी देकर उनके त्याग, तपस्या व संगठन के प्रति उनकी लग्न पर मोहर लगाई है । उन्होनें कहा की जुझारू , मेहनती नेता को महासचिव बना कर पंजाब विशेष कर अमृतसर की जनता को मान बख्शा है।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री गौरव मेहरा रामा , टहल सिंह ने कहा की तरूण चुघ जैसा नेता कार्यकर्ताओं के सुख दुख में सदा सहायक रहा है तथा ऐसा नेता को राष्ट्रीय जिम्मेवारी मिलना प्रत्येक कार्यकर्ता के लिये खुुशी का पल है। इस समारोह में कार्यकर्ताओं का जोष देखते ही बनता था। सभी कार्यकर्ता तरूण चुघ जिंदाबाद के गगन बेदी नारों के साथ यहां अपनी खुशी का प्रकटवा कर रहे थे वहीं भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता एक दूसरे का मुंह मिठा करवा कर अपना हर्ष प्रकट कर रहे है। समारोह में भद्रकाली मंडल के सभी बुथो के कार्यकर्ता समेत  अरुण खन्ना , जगतार सिंह ,  हीरा लाल , जसबीर सिंह , बब्बलू , सुखी , प्रेम सिंह , साहिल , सुनील लूथरा , रंजन , मेला सिंह , सुनील कुमार , काका शाह , लखा , निशान सिंह , पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY