अमृतसर 27 सितंबर (पवित्र जोत) : डॉक्टरी शिक्षा व खोज मंत्री ओपी सोनी ने आज अपने विधानसभा हलका अमृतसर केंद्रीय में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और वार्ड नंबर 68 में बनाए जाने वाली दो गलियों के काम की शुरुआत की ।उन्होंने कहा कि अमृतसर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है जिस तहत अंदरूनी शहर जो कि पुराना विरासती शहर है को नया रूप दिया जा रहा है। इसके बाद सोनी ने झबाल रोड पर चल रहे की कुष्ट आश्रम का दौरा किया और वहां होने वाले कामों के लिए 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया। जिक्र योग्य है कि पिछले साल भी सोनी ने आश्रम के लिए 15 लाख रुपए अपने कोटे में से जारी करके कमरों का निर्माण करवाया था ।इस मौके विकास सोनी ताहिर शाह महेश खन्ना सरबजीत सिंह रविकांत अन्य उपस्थित थे