अमृतसर 17 सितम्बर(राजिंदर धानिक) : बीते दिनों मेयर करमजीत सिंह और कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी की तरफ से शहर में दिन -प्रति -दिन बढ़ रहे डेंगू मलेरिया के प्रकोप को थामने के लिए नगर निगम के सेहत विभाग के आला अधिकारियों के साथ हंगामी मीटिंग करके शहर में जंगी स्तर पर फोग स्प्रे के लिए तमाम मशीनरी और अमला सड़कों पर उतारने के लिए हिदायतें की गई थी, जिसके निष्कर्ष के तौर पर आज लिए गए फ़ैसले मुताबिक शहर की 32 वार्डों में फोग सप्रेय करवाई गई है और इस तरह रोजाना की 32 वार्डों में फोग सप्रेय करवाने का काम किया जायेगा। इस सम्बन्ध में बताते हुए सेहत अफसर डा: सौरभ चावला और ए.ऐम.ओ. डा: रमा की तरफ से अपने संयुक्त बयान में बताया गया कि मेयर और कमिशनर के दिशा -निर्देशों अनुसार शहर में शत -प्रतिशत फोग सप्रेय का काम मुकम्मल किया जायेगा और आज शहर के पाँच विधान सभा हलकों की 32 वार्डों और फोकल पुआइंट में फोगिंग सप्रेय की गई, जिसके साथ डेंगू /मलेरिया से शहरवासियोbको निजात मिल सके। इस काम के लिए 16 फोग मशीनों के साथ रोजाना 32 वार्डों में फोगिंग सप्रेय किया जायेगा और इसके इलावा 10 मैनुअल सप्रेय मशीनों की खरीद के लिए कार्यवाही आरंभ कर दी गई है और आने वाले दिनों में कोई भी गली -मोहल्ला फोग सप्रेय से बगैर नहीं रहने दिया जायेगा।
इस मौके मेयर करमजीति सिंह ने कहा कि नगर निगम अमृतसर का सेहत विभाग पूरी तनदेही और मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा है शहर को बाकायदा साफ़ -सुथरा रखा जा रहा है। इससे पहले भी करोना काल दौरान निगम के सफ़ाई सैनिकों की तरफ से अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी, ड्यूटी निभाई हैं। इसके इलावा वैकसीनेशन के काम में भी नगर निगम का एक अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि डेंगू/मलेरिया से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए सेहत विभाग का तमाम अमला और मशीनरी सड़कें और उतारी गई है और रोजाना की शहर की 32 वार्डों में यह फोग सप्रेय का काम किया जायेगा। इसके इलावा छोटे -छोटे गली मुहल्लों में फोग सप्रेय का काम करने के लिए 10 मैनुअल सप्रेय मशीनों का खरीद की जा रही है। मेयर ने कहा कि नगर निगम को अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए शहरवासियों का भी भरपूर सहयोग अपेक्षित है।