बाबा बुड्ढा जी के वंशज प्रो. बाबा रंधावा ने की सरबत के भले की अरदास

0
209

अमृतसर, 10 जून (दोसांझ): श्री गुरू हरिगोबिंद जी के 425 साला प्रकाश गुरुपर्व पर जन्म स्थान (भोरा साहिब) गुरू की वडाली में प्रो. निर्मल सिंह रंधावा सपुत्र संत अमरीक सिंह रंधावा बाबा सहारी गुरू का हाली रंधावा की 10वीं पीढ़ी गुरू की वडाली ने जगत पर कोरोना वायरस की भयानक बीमारी से संगतों के बचाव और सरबत के भले की अरदास की। इस अवसर पर प्रो. बाबा रंधावा को संगतों ने गुरू जी की बख्शीश सिरोपा देकर सम्मानित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY