“मिशन फतेह” तहत कोविड रडार ऐप पर अपलोड किया जाएगा सर्वे डाटाः सिवल सर्जन

0
55
बैठक के दौरान जानकारी देते हुए सिवल सर्जन डॉ. जुगल किशोर।

अमृतसर, 10 जून (पवित्रजोत): पंजाब सरकार के “मिशन फतेह” तहत कोविड रडा ऐप पर सर्वे डाटा को अपलोड किया जाए। उक्त शब्द सिवल सर्जन डॉ. जुगल किशोर द्वारा आशा फैसीलीटेटर और एल.एच.वी. की ट्रेनिंग दौरान दिए गए। इस दौरान उन्होने कहा कि इस ऐप पर आशा वर्करों द्वारा किए जाने वाले सर्वे का डाटा आनलाईन किया जाएगा, जिसके जरिए कोविड के केसों की जल्द पहचान करनी संभव हो सकेगी। इस काम के लिए आशा वर्करों को प्रति केस 4 रुपये इंसेनटिव दिया जाएगा। इस मौके जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रमेशपाल ने बताया कि इसके साथ कोरोना मरीजों की जल्द पहचान करने में मदद मिलेगी। कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों को सैल्फ रिर्पोटिंग भी करनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. रशमी, डॉ. अंजू, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिंह, कम्यूनिटी मोबलाईजर अन्नू चौहान व लवप्रीत सिंह द्वारा ट्रेनिंग दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY