श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के प्रकाश पूर्व को समर्पित विद्यक मुकाबले

0
66
उप ज़िला शिक्षा अधिकारी रेखा महाजन हर्मोनियम साज पर शबद गायन करते हुए।

अमृतसर, 12 जुलाई (पवित्रजोत): पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पूर्व पर विद्यक मुकाबले 6 जुलाई से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेंगे। जिला अमृतसर में जिला शिक्षा दफ़्तर (एलिमेंट्री) की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी कंवलजीत सिंह और उप ज़िला शिक्षा अधिकारी रेखा महाजन की योग्य अध्यक्षता में इन शैक्षिक मुकाबलों का आगाज 6 जुलाई को शब्द कीर्तन और प्रभु के चरणों में अरदास के साथ किया गया। इसमें उप जिला शिक्षा अधिकारी रेखा महाजन की तरफ से हर्मोनियम साज पर शबद गान किया गया।
इस अवसर पर जिला नोडल अफ़सर मनजीत सिंह, सहायक नोडल अधिकारी, तेजिन्दर सिंह, ब्लाक शिक्षा अधिकारी गुरमीत कौर, अरुना कुमारी, बलविन्दर कौर, सीएचटी चंद्र किरण, दविन्दर कुमार, रुपिन्दर कौर, चरनजीव महाजन विशेष तौर पर उपस्थित रहे। पहले मुकाबला शबद गायन में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों की तरफ से आनलाइन वीडियो बना कर शोशल मीडिया पर डाल कर लिंक अपने अध्यापकों के साथ सांझा किया जाएगा। 11 जुलाई को रात 12 बजे तक यह लिंक डाले जाएंगे। 13 जुलाई से 19 जुलाई तक हर ब्लाक स्तर पर हर ब्लाक में पहले 2 स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों के लिंक शेयर किये जाएंगे और 21 जुलाई के बाद जिले में पहले 2 स्थान प्राप्त करन वालों के वीडियो लिंक शेयर किये जाएंगे। प्रदेश स्तर पर विजेता विद्यार्थियों का परिणाम लिंक शेयर किए जाएंगे। प्रदेश स्तर पर विजेता विद्यार्थियों का परिणाम 3 अगस्त को घोषित किया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता विद्यार्थियों, उनके सहयोगी अध्यापकों, हैड टीचर, सैंटर हैड टीचर, बी.पी.ई.ओ और जजों को आनलाइन सर्टिफिकेट ज़िला शिक्षा अधिकारियों की तरफ से दिए जाएंगे। उप ज़िला शिक्षा अधिकारी रेखा महाजन ने बताया कि कोविड 19 के समय में घर बैठे ही विद्यार्थियों की तरफ से अध्यापकों के सहयोग के साथ इन विद्यक मुकाबलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। उनकी तरफ से जिले के समूह हैड और अध्यापक साहिबानों को प्रत्येक स्कूल के बच्चे की तरफ से और अधिक से अधिक भाग लेने के लिए गुजारिस की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY