शुक्रवार को 16 नये पॉजीटिव मामले आए सामने
अमृतसर, 10 जुलाई (पवित्रजोत): प्रतिदिन अमृतसर में कोरोना के बढ़ते पॉजीटिव मामलों और कोरोना के चलते हो रही मौतों के साथ लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। सेहत विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कोरना की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं परंतु आए दिनी कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं। शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते अमृतसर में 16 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई।
सिवल सर्जन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज विजय नगर के रहने वाले 72 वर्षीय धर्मवीर सिंह और लाहोरियां वाली गली के रहने वाले 48 वर्षीय बौबी की कोरोना के चलते मौत हो गई। शहर के अलग-अलग इलाकों गुरबख्श नगर, जंडियाला गुरू, भल्ला कालोनी छेहर्टा, चमियारी अजनाला, शूगर मिल छेहर्टा, छेहर्टा चौंक लाहौरियां वाली गली, भगतांवाला, भराड़ीवाल, जोतीसर कलोनी जंडियाला, मजीठा रोड, गंडा सिंह कलोनी, ग्रीन सिटी अजनाला से 1-1 जबकि डेरा अस्पताल ब्यास से 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क मे आने से प्रीत नगर बटाला रोड से 2 कोरोना मरीज पाए हैं।
अमृतसर में अब तक 1076 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जा चुके हैं जिनमें से 874 मरीजों के ठीक होने के उपरांत उन्हें छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि जिले में फिलहाल 150 एक्टिव केस है और अब तक 52 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।