अमृतसर में कोरोना महामारी से मचा हड़कंप, 1 दिन में 3 मरीजों की मौत, 19 नये मामले आए सामने

0
78

अमृतसर, 8 जून (पवित्रजोत): कम्यूनिटी में कोरोना मरीजों की चेन तेजी से बढ़ने उपरांत सोमवार को नये 19 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूलने शुरू हो गए हैं। अमृतसर में 3 कोरोना पाजीटिव मरीजों की मौत होने से हडकंप मच गया है। सोमवार सुबह कटड़ा शेर सिंह निवासी अर्जुन सिंह (60) व शर्मा कालोनी निवासी सत्यपाल शर्मा (78) की दिन के समय मौत होने के बाद देर शाम को 8 महीने की मासूम बच्ची भी कोरोना के चलते मौत का शिकार हो गई। यह बच्ची गोपालपुर कत्थूनंगल निवासी सुखदीप सिंह की बच्ची थी, जिसकी एक दिन पहले कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आई थी
अमृतसर में अब तक 502 लोग कोरोना पाजीटिव का शिकार हो चुके हैं। जिनमें से 363 लोगों को छुट्टी देने के बाद घर भेजा जा चुका है। 11 लोग कोरोना की बीमारी से मौत का शिकार हो चुके हैं, जबकि 128 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपाचाराधीन है। शहर की विभिन्न सड़कों-गलियों-बाजारों की बात करें तो वहां भीड देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोग कोरोना की बीमारी से जैसे बेफिक्र हो। काफी लोग तो बिना मास्क लगाए हुए सड़कों पर नजर आते हैं। लोग अभी भी जागरूक न हुए व प्रशासन ने अमृतसर में सख्ती न दिखाई तो आने वाले दिनों में कोरोना की महामारी का कहर देखने को मिल सकता है, हालांकि प्रशासन द्वारा शहर के अंदरूनी काफी इलाकों को सील भी कर दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY