करोना को खत्म करना है तो लोग टेस्ट करवाने के लिए आगे आए – डिप्टी कमिश्नर

0
28

अमृतसर 13 अगस्त (पवित्र जोत) अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैरा ने शहरवासियों को अपील की है कि करोना को खत्म करने के लिए लोग सरकार का साथ दें और थोड़ा सा भी शक होने पर अपना टेस्ट करवाएं और सेहत विभाग से संपर्क करें उन्होंने बताया कि अस्पतालों के अलावा एक मोबाइल वैन पहले से ही तैयार करवाई गई है और 1 और तैयार करवाई जा रही है जो लोगों को टेस्ट करवाने के लिए दूर ना जाना पड़े खैरा ने बताया कि अब तक अमृतसर जिले में 60000 लोगों के टेस्ट लिए जा चुके हैं इनमें से 2574 मरीज पॉजिटिव आए हैं इसके अलावा अलग-अलग हंसो और घरों में 514 एक्टिव केस है और 101 लोगों की बीते श्याम मृत्यु हो चुकी है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY