धान की सीधी बीजाई को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक भलाईपुर ने करवाई शुरूआत

0
44
धान की सीधी बीजाई करवाते विधायक संतोख सिंह भलाईपुरा, डा. गुरदयाल सिंह बल व अन्य अधिकारी।

पानी की बचत के लिए क्रांतिकारी प्रयास है धान की सीधी बीजाईः मुख्य कृषि अधिकारी

बाबा बकाला साहिब, 6 जून (आकाशमीत): पानी की बचत के लिए धान की सीधी बीजाई को प्रोत्साहित करने के लिए आज गाँव मेहताब कोट में कृषि और किसान भलाई विभाग की तरफ से मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में सीधी बीजाई करवाई गई। इस मौके हलका विधायक संतोख सिंह भलाईपुरा की तरफ से भी शिरकत की गई। कृषि अधिकारी डा. सतबीर सिंह ने बताया कि यह बीजाई किसान हरपिन्दर सिंह की तरफ से ख़रीदी आधुनिक मशीन डी.एस.आर. के साथ करवाई गई। भलाईपुर ने कहा कि यह तकनीक लेबर की समस्या का बड़ा समाधान कर सकती है, क्योंकि मौजूदा समय लेबर महँगी होने के कारण किसान को आर्थिक समस्या के साथ दो-चार होना पड़ रहा है और कृषि खर्चे बढ़ रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि यह तकनीक सफल हो जाती है तो हमारे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस मौके मुख्य कृषि अधिकारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि सीधी बीजाई मौजूदा रिवायती तकनीक जोकि कददू करके की जाती है, की अपेक्षा ज़्यादा सूचारू विधि है। इसके साथ पानी, समय और लेबर की बड़ी बचत होती है, परन्तु जो किसान इसको पहली बार अपना रहे हैं, उनको ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। उन्होने किसानों से अपील की कि बड़े स्तर पर इस का प्रयोग करने से पहले इसके हर पक्ष को समझा जाना चाहिए। इस मौके कृषि अधिकारी डा. सतबीर सिंह, ए.डी.ओ डा. सतिंवदरबीर सिंह, ए.डी.ओ परमिन्दर सिंह, ए.डी.ओ गरुविन्दर सिंह, तरसेम सिंह, मनबीर सिंह और अन्य अधिकारी, सरपंच गुरबिन्दर सिंह, मैंबर सुच्चा सिंह, मनजोत सिंह, गुरपरकार सिंह व अन्य उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY