अमृतसर, 6 जून (आकाशमीत): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ.पी. सोनी ने शनिवार को श्री गोकुल गौशाला, जो कि इस्कॉन संस्था की तरफ से चलाई जा रही है, को तीन लाख रुपए की सहायता राशि का चैक अपने अख्तयारी कोटे में से दिया। इस मौके उन्होने कहा कि गाय माता की सेवा कर रही यह संस्था को उन्होने 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का वायदा किया था और आज पहली किश्त के तौर पर यह राशि दी जा रही है, इसके पश्चात इनको ज़रूरत पड़ने पर ओर रकम भी दी जायेगी। उन्होने बेजुबान जानवरों की संभाल में लगी ऐसी संस्थायों का धन्यवाद करते कहा कि हम सभी को ऐसी संस्थायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके गौशाला के प्रधान शमानन्द प्रभु, जैदेव प्रभु और अदित्या कंधारी ने मंत्री सोनी से यह चैक प्राप्त किया।