कैरो मार्किट का पार्किंग ठेका 31 मार्च से है खत्म, दुकानदारों से हो रही अवैध वसूली

0
48

अमृतसर, 5 अगस्त (राजिन्द्र धानिक): पिछले कुछ दिनों से नगर निगम का भूमि विभाग भ्रष्टाचार की चपेट में है। कभी दीन दयाल उपाध्याय मार्केट तो कभी कोर्ट रोड पर बिना इजाजत पार्किग का ठेका चलाए जाने की चर्चाए शहर में चल रही है। परंतु विभाग उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बजाए घालमेल से चल रहे पार्किग ठेकों को चलाने वाले राजनीतिक लोगों के संरक्षकों को बचाने में लगा है। ताजा मामला पार्षद नीतू संजीव टांगरी ने हाल बाजार स्थित पार्किग ठेके का खोला है।
पत्रकारों से बातचीत में संजीव टांगरी ने आरोप लगाया कि उन्हें हाल बाजार के दुकानदारों ने शिकायत भेजी है कि अगर कैरों मार्केट का ठेका 31 मार्च से बंद पड़ा है तो उसे कौन चला रहा है। वहीं मौजूद व्यक्ति यहां जो भी दुकानदार कार लगाकर जाता है उसे 600 रूपये की पर्ची काट वसूली करता है। इतना ही नहीं निगम कार्यालय के नाम की पर्ची भी वह लोगों को थमा रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने एडिश्नल कमिश्नर संदीप रिषी से भी की है कि मामले की जांच करवाई जाए। इस संबंध में लैंड विभाग के सुपरिटेंडेट दलजीत सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आ चुका है। एडिश्नल कमिश्नर ने वहां तैनात पक्के मुलाजिम की जबावतलबी मांगी है ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY