अमृतसर में बारूद बन रहा है कोरोना वायरस, नये 20 लोग हुए कोरोना पाजीटिव 1 की मौत

0
87

अमृतसर, 5 जून (पवित्रजोत): दिन-ब-दिन अमृतसर में कोरोना वायरस बारूद बन रहा है। अमृतसर के विभिन्न क्षेत्रों में एक ही दिन में 20 नये कोरोना पाजीटिव केस आने व 1 व्यक्ति की मृत्यु होने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। एक तरफ गुरू नगरी में कोरोना पाजीटिव मरीजों की गिणनी बढ़ रही है, दूसरी तरफ अधिकतर लोगों का कोरोना वायरस को लेकर नारमल ना होना चिंता विषय बन रहा है। लाकडाऊन में जरूरी घरेलू सामान के लिए एक व्यक्ति मार्केट जाकर अपनी जरूरत पूरी कर सकता है मगर सड़कों पर लोगों के झुण्ड देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह कोरोना वायरस से बेफिक्र होकर सैर-सपाटे के लिए सड़कों पर निकल रहे हों। लोगों को सही तरीके से लगाम डालने में विभिन्न अधिकारी भी काफी हद तक फेल साबित हुए हैं क्यूंकि सड़क पर गुजरने वाले काफी लोग मास्क के बगैर ही नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ देखा जाए तो 24 घंटे में 20 नये केस आना प्रशासन के लिए खतरे की घंटी है। नये केसों में 2 कटड़ा बग्गियां, जज नगर, आऊड साईड लाहौरी गेट, चांद एवीन्यू, बम्बे वाला खूंह, कटड़ा चढ़त सिंह, अंदरूनी लाहौरी गेट, गुलमोहर एवीन्यू में 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया। खूह बम्बे वाला से पहले पाए गए कोरोना पाजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले 5 अन्य लोग भी कोरोना पाजीटिव पाए गए है। इसके अलावा न्यू प्रीत नगर, कर्मपुरा, गुरू नानक नगर, वृंदावन एवीन्यू में भी 1-1 नया कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया है। कुल मिलाकर अमृतसर में पाजीविट मरीजों की संख्या 440 तक पहुंच गई है। इनमें से 327 लोगों को छुट्टी देने के बाद घर भेजा जा चुका है और 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि विभिन्न अस्पतालों में 105 लोग उपचाराधीन है। जो व्यक्ति कोरोना की बीमारी से मौत का शिकार हुआ है उसका नाम राकेश महाजन (60 साल) कटड़ा शेर सिंह का निवासी था और वह ई.एम.सी. अस्पताल में दाखिल था। कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे 4 जून को गुरू नानक देव अस्पताल की आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। जहाँ बुधवार देर रात को उसकी मौत हो गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY