अमृतसर 22 सितंबर (पवित्र जोत) : नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला अमृतसर की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीय जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खेहरा द्वारा मनोनीत सदस्य द्वारा की गयी
बैठक के प्रारंभ में जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने नेहरु युवा केंद्र संगठन एवं उसकी कार्य प्रकिया के बारे में बताया इसके पश्चात इस वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा की
उन्होंने बताया की नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा इस वर्ष चलाये जाने कार्यक्रमों के 6 ध्यान केंद्र रखे गए है जो की आत्मनिर्भर भारत, कोविड-19,आपदा प्रबंधन, युवाओ के प्रतिनिधित्व के माध्यम से फिट इंडिया मिशन, स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम अभियान, जल जागरण अभियान है
बैठक के दौरान उन्होंने नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के विभिन्न कार्यक्रमों एवं अब तक वर्ष में करवाई गयी गतिविधियों पर चर्चा की साथ ही साथ इस वर्ष में करवाए जाने वाले कार्यक्रमों हेतु विभिन्न विभागों से सहायता भी मांगी
बैठक में नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अमनप्रीत कौर, सावर सिंह , गुरपाल सिंह, युवा मंडल से रोबनजीत सिंह एवं शमशेर सिंह भी उपस्तिथ रहे