शुक्रवार को 1 की मौत, 25 नये मरीज पाए गए
अमृतसर, 26 जून (आकाशमीत): अमृतसर में लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने में पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के अधिकारी फेल साबित हो रहे हैं। प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती संख्या से आम जनता बुरी तरह चिंतित है। शुक्रवार को भी 25 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। मक्बूलपुरा के 73 वर्षीय हरविंदर सिंह की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है।
इलाका करतार नगर छेहर्टा, कर्मपुरा, शरीफपुरा, चविंडा देवी, मजीठा रोड़, कत्थूनंगल, हरिपुरा, गुरूद्वारा तूत साहिब, सैक्टर चार रणजीत एवीन्यू, सुल्तानविंड से 12 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इसके इलावा बाबा दीप सिंह एवीन्यू, इन्द्रा कालोनी मजीठा रोड़ से पहले ही कोरोना पाजीटिव मरीजों के सम्पर्क में आने से 2-2, इलाका आजाद नगर छेहर्टा व जवाहर नगर के कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने से 3-3, मैडीकल इंक्लेव, बटाला रोड़ और गेट हकीमां के कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए। अमृतसर में कुल कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 896 पहुंच गई है। इनमें से 644 लोगों को ठीक होने के उपरांत घरों को भेजा जा चुका है जबकि 37 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 215 लोग उपचाराधीन है।