सिख भाईचारे विरुद्ध ऐतराज़योग्य भाषा के लिए कंगना रणौत ख़िलाफ़ एफ आई आर दर्ज

0
9

नफ़रत फैलाने के लिए कंगना को तड़ीपाल करने के इलावा सख़्त कार्यवाही हो: जसपाल सिंह सिद्धू

अमृतसर , 23 नवंबर (पवित्र जोत )-सिख भाईचारे विरुद्ध सोशल मीडिया पोस्टों में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने के लिए बालीवुड अदाकारा कंगना रणौत ख़िलाफ़ मुम्बई के थाना थार में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। सुप्रीम कौंसिल नई मुंबई गुरुद्वारा के चेयरमैन भाई जसपाल सिंह सिद्धू के नेतृत्व में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा समिति के मैंबर अमरजीत सिंह संधू पुत्र कुलवंत सिंह निवासी मुलुड मुंबई की तरफ से दर्ज कराई गई एफ आई आर नं: 253 में कंगना विरुद्ध धार्मिक भावनायों को भड़काने के लिए धारा 295 ए लगाई गई है। इससे पहले सिख भाईचारो के लोगों ने कंगना की रिहायश पर रोश प्रदर्शन भी किया। अमन कानून की स्थिति और सशांति बनाई रखने के लिए पुलिस ने कंगना के विरुद्ध यह केस दर्ज करते एफ आई आर की कापी सुप्रीम कौंसिल नयी मुंबई के नेता जसपाल सिंह सिद्धू, शिकायत कर्ता अमरजीत सिंह संधू, जसबीर सिंह धाम, गुरजोत सिंह कीर और अमरजीत सिंह रंधावा के हवाले किया। इस मौके भाई सिद्धू समेत सिख भाईचारो के नेताओं ने समाज में नफ़रत फैलाने बदले कंगन रणौत को मुंबई से तड़ीपाल करने की माँग की। उन्होंने कहा कंगन न केवल सिखों प्रति बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकुरे ख़िलाफ़ भी बुरी शबदावली इस्तेमाल कर चुकी है। थार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने मिली शिकायत की जांच करने उपरांत कंगना विरुद्ध केस दर्ज किया है। कल ही शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली समिति के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा के नेतृत्व में एक वफद ने रणौत के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाते कंगना विरुद्ध कार्यवाही की माँग की थी |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY