अमृतसर 2 नवंबर (पवित्र जोत): सिडाना ऐजूकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी की अथक मेहनत और देख रेख में अमृतसर के सरहदी इलाके राम तीर्थ रोड में शैक्षिक संस्था सिडाना इंटरनैशनल स्कूल सिडाना इंस्टीट्यूट आफ ऐजूकेशल, सिडाना पोलीटेकनिक, सिडाना डिग्री कालेज पिछले कई दशक से सफलतापूर्वक चल रहा है। सिडाना मल्टी सपैशलिटी अस्पताल जिसकी स्थापना 2020 में करोना जैसी माहवारी दौरान सरहदी क्षेत्र के लोगों को मैडीकल सहूलतों की कमी और शहरी स्तर की सेहत सुविधाएं देने के लिए की गई थी। इस मौके पर संस्थायों की मनजिंग डायरैक्टर डा जीवन ज्योति सिधाना ने बताया कि अस्पताल में बुद्धिमान और तजुर्बेकार डाक्टरों की रहनुमाई में और आधुनिक सुविधाओं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अस्पताल को स्थापित हुए एक साल ही हुआ है परन्तु हर रोज़ समय की नज़ाकत को देखते हुए अपनी, सेवाओं को अति आधुनिक बनाने की कोशिश कर रहा है। इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड,एक्सरे, 24 घंटे एमरजैंसी, मोडुलर अप्रेशन थियेटर, 24 घंटे मैडीकल स्टोर और लैब ट्रोमा सैंटर और दवाओं साथ-साथ की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। नौजवान पीढ़ी को कोढ़ की तरह खा रही भागे की बीमारी के साथ पूर करने के लिए सिडाना मल्टी सपैशलिटी अस्पताल में नशा छुड़ाने का ख़ास प्रबंध है। इसके इलावा दिमाग़ी और मानसिक रोगों का इलाज डिप्रैशन याददाशत की कमज़ोरी नींद न आना आदि बीमारियाँ से छुटकारा दिलाने का ख़ास प्रबंध है।