अमृतसर 1 नवंबर (पवित्र जोत) : गुरू नानक देव अस्पताल में समूचे मुलाजिमों की तरफ से पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ रोष रैली की गई, जिसमें यूनियन की तरफ से बताया गया कि इस महीने के समूह नर्सिंग स्टाफ, पैरा मैडीकल कर्मचारियों के वेतन, दर्जा चार के वेतन और फेस्टिवल अडवांस और ठेका आधारित कर्मचारियों के पिछले महीने के वेतन बिल ख़ज़ाना दफ़्तर की तरफ से नहीं लिए जा रहे हैं। दीपावली का त्योहार आ रहा है जिस कारण समूचे मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है इस सम्बन्ध में तालमेल समिति पैरा मैडीकल सेहत कर्मचारी की तरफ से आज दोपहर मैडीकल सुपरडैंट दफ़्तर बाहर रोष रैली की गई। जिसमें यूनियन की तरफ से चेतावनी दी गई कि यदि दीपावली से पहले कर्मचारियों को तनख़्वाह और फेस्टिवल एडवांस न मिला तो पंजाब सरकार और आधिकारियों का घिराव किया जाऐगा । यदि मुलाजिमों ने काली दीवाली मनाने को मजबूर होना पड़ा तो इन आधिकारियों को भी दीवाली वाले दिन आधिकारियों के दफ्तरों का घिराव किया जायेगा। इस रोष रैली में नरिन्दर सिंह, प्रेम चंद जतीन शर्मा रतनजीत नरिन्दर सिंह रवि कुमार सुनील कुमार गुरदीप सिंह रवि कुमार धर्मपाल तिलक राज हर हभुपिन्दरपाल सत्तपाल कमल कनौजिया मनदीप सिंह जतिन्दर कुमार आदि इस रोष रैली में उपस्थित थे।