अमृतसर, 06 जनवरी (राजिंदर धानिक) : गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के लाईफ़ लौंग विभाग की तरफ से स्व -रोज़गार के उद्देश्य के साथ यूनिवर्सिटी मुख्य कैंपस में शुरू किये गए दसवीं /बारहवीं के पास लड़के लड़कियों के लिए छह महीनों के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए दाख़िला लेने अंतिम तारीख़ बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है।
विभाग के डायरैक्टर डा. सरोज अरोड़ा ने बताया कि दसवीं के पास लड़कियों के लिए कटिंग एंड टेलरिंग और ब्यूटी कल्चर के कोर्स के इलावा बारहवीं के पास लड़के और लड़कियों के लिए वेब डिज़ायनिंग और इंगलिंश सपीकिंग एंड कम्यूनिकेशन सकिल्लज़ के कोर्स में दाख़िला लेने के इच्छुक उम्मीदवार वैबसाईट और आनलाइन दाख़िला फार्म 1जनवरी 2021 तक भर कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।