15 लाख ओर परिवारों को बनाया जायेगा सेहत बीमा योजना का हिस्सा -सोनी

0
13

निजी अस्पतालों को कोई परेशानी नहीं आने देंगे -सोनी

इलाज करते वक्त अस्पताल नैतिक ज़िम्मेदारी के साथ काम करें

अमृतसर, 12 अक्तूबर (राजिंदर धानिक)-सरकार की सेहत बीमा योजना जो कि राज्य में पूरी सफलता के साथ चल रही है, में 15 लाख ओर परिवारों को जोड़ा जायेगा, इसके साथ इस स्कीम जिसके अंतर्गत 5लाख रुपए सालाना का मुफ़्त इलाज दिया गया है, से वंचित रह गए समाज के ओर वर्गों को भी लाभ मिल सकेगा। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री ओ पी सोनी, जिनके पास सेहत विभाग की ज़िम्मेदारी भी है, ने आई. ऐम. ए. के वफद के साथ बातचीत करते दी। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान समाज की शिक्षा और सेहत पर केंद्रित है और इसमें बड़े सुधार किये गए हैं। उन्होंने मिलने आए डाक्टरों को संबोधन करते कहा कि डाक्टर ईश्वर का दूसरा रूप माने गए हैं, आपकी नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि आप बीमा राशि देख कर नहीं, बल्कि उसकी बीमारी को ध्यान में रखकर इलाज करो। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को सुविधा के लिए पैसे दे सकती है, परन्तु काम आपके जैसे डाक्टरों और सेहत अमलो ने ही करना है, इसलिए आप इसको अपनी जिम्मेवारी समझ कर नेक नीयत के साथ करो।  सोनी ने कहा कि बीमा कंपनी की तबदीली कारण अस्पतालों को कुछ समस्या आई है, जिसका हल कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि करोना काल में जिस तरह निजी अस्पतालों ने सरकार का साथ दिया है, उसी तरह काम करते रहने की ज़रूरत है। इस मौके सेहत विभाग के सचिव  विकास गर्ग और अन्य सनियर अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY