श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला जन्म शताब्दी को समर्पित स्कूल स्तरीय मुकाबलों की शुरुआत

0
64

आज़ादी के 75 साला समागमों के अंतर्गत स्कूल स्तर पर करवाए जाएंगे शैक्षिक मुकाबले

अमृतसर, 4मई (पवित्र जोत)- पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400 साला जन्म शताब्दी को ले कर पूरा साल चलने वाले समागमों की लड़ी के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से शिक्षा मंत्री पंजाब विजय इंद्र सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार की अगुवाई और जगतार सिंह डायरैक्टर स्टेट काऊंसल आफ एजुकेशन रिर्सच एंड प्रशिक्षण पंजाब की देख रेख नीचे चार अलग अलग शैक्षिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं। छठी से आठवीं तक एक ग्रुप और 9वीं से 12वीं जमात तक के दूसरे ग्रुप के शैक्षिक मुकाबले कोविड -19 के चलते आनलाइन करवाए जाएंगे और स्कूल खुलने की हालत में यह मुकाबले आफलाईन होंगे। इस सम्बन्धित जानकारी देते सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि＀्) अमृतसर और सुशील कुमार तूली ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सि＀्) अमृतसर ने सांझे तौर पर बताया कि स्कूल स्तर पर करवाए जाने वाले मुकाबलों के पहली तीन पुजीशनें हासिल करने वाले विद्यार्थी, ब्लाक स्तर मुकाबलो में भाग लेंगे और ब्लाक स्तरीय मुकाबले के बाद ज़िला और राज्य स्तरीय मुकाबलों में अपनी कला का लोहा मनवाएंगे। उन्होंने बताया कि इतना मुकाबलों में सभी स्कूलों की तरफ से भाग लेना ज़रूरी है इस सम्बन्धित ब्लाक स्तर पर प्रिंसिपल सहबान को नोडल अफ़सर नियुक्त किया गया है जो स्कूल मुखियों के साथ तालमेल करके इतना मुकाबलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सम्मिलन को यकीनी बनाऐंगे। इतना मुकाबलों की रूपरेखा बारे बताते ज़िला नोडल अफ़सर मैडम आदर्श शर्मा ने बताया कि पहले दौर में स्कूल स्तर पर लेख लिखने मुकाबले 31 मई तक करवाए जाएंगे जबकि कविता उच्चारण मुकाबले 1जून से 30 जून तक, सलोगण लिखने मुकाबले 1जुलाई से 31 जुलाई तक और भाषण मुकाबले 1अगस्त से 31 अगस्त तक करवाए जाएंगे।पंजाब सरकार के आज़ादी के 75 साला समागमों की लड़ी के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से भी शैक्षिक मुकाबले करवाए जाएंगे जिस सम्बन्धित जानकारी देते सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि＀्) अमृतसर और सुशील कुमार तूली ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सि＀्) अमृतसर ने सांझे तौर पर बताया कि देश की आज़ादी के 75 साला समागमों के अंतर्गत शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल स्तर से ले कर प्रांतीय स्तरीय पहली से बारहवीं जमात तक के विद्यार्थियों के 11 अलग अलग शैक्षिक मुकाबले करवाए जाएंगे। जिस सम्बन्धित विस्तार में बताते मैडल आदर्श शर्मा ज़िला नोडल अफ़सर ने बताया कि पहले दौर में देश की आज़ादी संग्राम को ले कर 10 मई तक स्कूल स्तरीय भाषण मुकाबले आयोजित होंगे जबकि 11 मई से 20 मई तक ब्लाक, 21 मई से 31 मई तक तहसील, 2से 5अगस्त तक ज़िला स्तरीय और 12 अगस्त से 15 अगस्त तक राज्य स्तरीय शैक्षिक मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तरीय विजेता विद्यार्थियों को विभगा की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY