देश में कोची के बाद दूसरी ऑटो रिक्शा कोपोरेटिव सोसायटी अमृतसर में हुई रजिस्टर्ड

0
22

शहर में ऑटो रिक्शा के लिए बनेगें डैसिगनेटेड ऑटो स्टैंड:मेयर
अमृतसर 8 अक्टूबर (राजिंदर धानिक) : शहर के अलग-अलग ऑटो रिक्शा स्टैंड के ड्राईवरों द्वारा मिलकर अपने आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कोपरेटिव सोसायटी का गठन किया गया है । शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिटी सेंटर, दुर्गयाणा मंदिर, गोलबाग, हॉल गेट आदि ऑटो स्टैंड के ड्राईवरों द्वारा मिलकर बनाई गई इस सोसायटी के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के राही प्रोजेक्ट के तहत तकनीकि सहयोग दिया गया है । इसके बारे में सोसयाटी के प्रधान बिक्रमजीत लाडी ने कहा कि शहर में 20 हजार से भी अधिक ऑटो ड्राईवर हैं, लेकिन कोई भी एक संगठन ना होने के कारण ऑटो ड्राईवरों को होने वाली मुशकिलें का हल नही हो पाता । इसलिए ऑटो रिक्शा ड्राईवरों के आर्थिंक और सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए सोसायटी का गठन किया गया है जो कि सरकार और प्रशासन के मध्य एक पुल का काम करेगी। वहीं इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों को महाराजा रणजीत सिहं पैनोरमा में हुई बैठक में रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट सौंपते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिटूं ने कहा कि यह देश की दूसरी ऑटो-रिक्शा ड्राईवर कोपोरेटिव सोसायटी है, इससे पहले ऐसी सोसायटी सिर्फ केरल के कोच्ची शहर में ही थी । उन्होंने कहा कि भविष्य में सोसायटी को नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में ऑटो रिक्शा स्टैंड के लिए जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी । इससे आम लोगों को निर्धारित स्थान से ऑटो ले सकेगें और ऑटो रिक्शा भी यहां-वहां रुकने के बजाय स्टैंडों पर खड़े होंगे, जिससे जाम से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सदस्यों के परिवार की महिलाओं के लिए भी मुफ्त में स्किल डेव्लेपमेंट के कोर्स भी राही प्रोजेक्ट के तहत करवाऐ जाएगें ताकि वह भी स्वरोजगार करके परिवार का आर्थिक सहयोग कर सके । इसके अलावा आने वाले समय में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को राही स्कीम के तहत सॉफ्ट स्किल व टूरिस्ट गाईड आदि की ट्रेनिंग भी दी जाएगी । वहीं इस मौके पर नगर निगम व सी.ई.ओ अमृतसर स्मार्ट सिटी मलविंदर सिहं जग्गी ने बताया कि राही प्रोजेक्ट के तहत ई- ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए 75000 रूपयों की सब्सिडी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से किफायती दरों पर लोन भी मुहैया करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भविष्य है, जिससे शहर का वातावरण भी साफ सुथरा बनेगा और ई- ऑटो से रिक्शा ड्राईवरों की कमाई में भी बढ़ोत्तरी होगी । क्योंकि मौजूदा समय में डीज़ल ऑटो को चलाने की कीमत प्रति कि.मी 4 रूपए से भी अधिक हो गई है, वहीं ई-ऑटो में यह सिर्फ़ 0.68 पैसे प्रति कि.मी है। इश अवसर पर नरेंद्र चौधरी उप प्रधान ऑटो सोसायटी, सुरिंद्रपाल खंजाची ऑटो सोसायटी तथा और भी ऑटो रिक्शा ड्राईवर भी मौजूद थे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY