अमृतसर में फिर फटा कोरोना बम्ब, 35 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए

0
80

अमृतसर, 22 जून (आकाशमीत): अमृतसर में सोमवार को 35 नये कोरोना पाजीटिव केस आने के बाद जिला प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। पिछले कई दिनों से प्रतिदिन कोरोना पाजीटिव केस आने से अमृतसर में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 808 तक पहुंच गई है। शहर के कुल कोरोना पाजीटिव मरीज व कोरोना के चलते हुई 31 मौतों के कारण पूरे पंजाब में अमृतसर पहले स्थान पर हैं। जानकारी मुताबिक पुलिस थाना ए डवीजन के इंचार्ज व एक अन्य ए.एस.आई. भी कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं।
सोमवार को इलाका गुरनाम नगर, आटा मण्डी, देवी वाली गली चिंतपूर्णी रोड़, गोबिंद नगर, पुतलीघर नजदीक नवरीत अस्पताल, ए ब्लाक रंजीत एवीन्यू, बाबा दीप सिंह कलोनी, अजीत नगर, लारेंस रोड़, कटरा खजाना, हरीपुरा, कश्मीर एवीन्यू वृंदावन इंक्लेव, गुरबख्श नगर, सी ब्लाक रंजीत एवीन्यू, लाहौरी गेट, शिंगार एवीन्यू, विजय नगर, ई ब्लाक रण्जीत एवीन्यू, ई डवीजन पुलिस स्टेशन, नूरी मुहल्ला, दूलो नंगल से 1-1 कोरोना पाजीटिव पाए गए तथा गुरू अमरदास एवीन्यू, दूनी चंद रोड़, रामबाग इलाके से 2-2 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इसके इलाका दूनी चंद रोड़ के पहले से ही आए कोरोना पाजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने से 3 लोग, गुरबख्शन नगर के पहले से ही आए कोरोना पाजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने से 2 लोग तथा वृंदावन व शिंगार एवीन्यू के पहले से ही आए कोरोना पाजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने से 1-1 लोग कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। अमृतसर में रोजाना बढ़ने केसों के चलते आंकड़ां 808 तक पहुंचना चिंता का विषय है। अभी तक 31 लोग मौत का शिकार हो चुके है, मगर एक तरफ राहत की बात यह है कि कुल मरीजों में से 523 लोगों को छुटटी होने के उपरांत घर भेजा जा चुका है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 254 एक्टिव मरीज है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY