________
कैटल विभाग ने सड़कें से आवारा पशु उठाकर गऊशाला पहुंचाए
अमृतसर, 15 जुलाई (पवित्र जोत)- मेयर करमजीत सिंह रिंटू, कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी के आदेशो और सेहत अधिकारी डा.सौरव चावला के दिशा निर्देशों पर शहर की सड़को से आवारा पशुओं को उठाया जा रहा है। केटल विभाग की तरफ से महानगर की अलग अलग सड़को पर आवारा घूमते पशुओं को उठाकर निगम के वाहनों में ले जाया गया। आवारा पशूयो को नगर निगम छेहरटा स्थित गऊशाला में पहुँचाया गया। डा.सोरव चावला ने कहा कि कौंसलरो और शहर निवासियों की माँग को ध्यान में रखते मेयर करमजीत सिंह रिंटू, कमिशनर मलविन्दर सिंह जग्गी,अडीशनल कमिशनर सन्दीप रिशी के आदेशो मुताबिक शहर को साफ़ सुथरा रखने के उदेश के साथ आवारा जानवरों को सड़क से हटाया जा रहा है। सेहत विभाग की तरफ से यह मुहिम लगातार जारी रखी जायेगी। चीफ़ सैनेटरी इंस्पेक्टर जे पी सिंह बब्बर की देख -रेख में पशूयो को वाहनों में ले जा रहा है। जानवरों को किसी प्रकार की तकलीफ़ न हो इसकी तरफ ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। बीमार जानवरों को नगर निगम की डिच्च मशीना के सहारे वाहन पर चढ़ाया गया।