विश्व डॉक्टर दिवस को समर्पित बैठक आयोजित

0
29
बैठक के दौरान उपस्थित डाक्टरों को संबोधित करते हुए सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह।

अमृतसर, 1 जुलाई (आकाशमीत): सिवल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय सिवल सर्जन अनैकसी हाल में विश्व डाक्टर दिवस को समर्पित मीटिंग बुलाई गई। जिसमें समूह प्रोग्राम अफसरों, सीनियर मैडीकल अफसरों और अर्बन मैडीकल अफसरों ने शिरकत की। इस दौरान सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के मिशन फतेह अधीन कोरोना वायरस के साथ लड़ रहे सेहत विभाग के समूह सेहत अधिकारी और कर्मचारी हर तरह की एमरजैंसी के साथ निपटने करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने कोविड-19 में काम कर रहे समूह प्रोग्राम अफसरों, सीनियर मैडीकल अफसरों और अर्बन मैडीकल अफसरों की मुश्किलों को बड़े ही ध्यान के साथ पढ़ा और मौके पर ही उनको हल किया, जिनमें लैब टेस्टिंग, सैंपलिंग, आन लाईन रिकार्ड, रिपोर्टिंग और ड्यूटी समय पेश आ रही मुश्किलें आदि शामिल थी। इस मौके उन्होंने आम लोगों से अपील की वह सेहत विभाग और प्रशाशन की तरफ से दी जा रही हिदायतों का पालन करे।
इस अवसर पर ज़िला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. सेठी, ज़िला टीकाकरन अधिकारी डा रमेशपाल सिंह, जिला सेहत अधिकारी डा अमनदीप सिंह, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा. सुमित सिंह, सहायक सिवल सर्जन डा. अमरजीत सिंह, ज़िला ऐपीडिमालोजिस्ट डा. मदन मोहन, मायक्रोबाईओलोजिस्ट डा. बेबीका महेन्दरू, डब्लयू.च.ओ मैडीकल अधिकारी डा. मेघा, डा. करन मेहरा, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिंह, समूह सीनियर मैडीकल अधिकारी और स्टाफ उपस्थित था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY