अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के आयोजन मौके मेयर रिंटू ने की शिरकत

0
59

हमें योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए – मेयर करमजीत सिंह रिंटू
मेयर ने मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत किये जाने वाले अलग-अलग कामों के बारे में भी जाणूं करवाया
अमृतसर 21 जून (राजिंदर धानिक) :  आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मौके आरकेलोजीकल सर्वे आफ इंडिया चण्डीगढ़ ब्रांच की तरफ से समर पैलस, कंपनी बाग में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। करोना के मद्देनजर सिर्फ 20 के करीब अलग-अलग वर्गों के लोगों ने इस योग दिवस में हिस्सा लिया।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने संबोधन करते योगा की महत्त्ता के बारे जाणूं करवाया और लोगों को तंदरुस्त रहने के लिए अधिक से अधिक योग्य के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। क्योंकि योग के साथ जहाँ हमें शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक तंदरुस्ती मिलती है वहां योग के साथ हमारी आज की तनाव भरी जिंदगी से तनाव को भी दूर किया जा सकता है।
इस मौके मेयर ने मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत किये जाने वाले अलग-अलग कामों के बारे में भी चर्चा की। उनहोेंने कहा कि समय में हवा प्रदूषण, पानी प्रदूषण के इलावा अलग-अलग तरह के प्रदूषण के साथ कई भयानक बीमारियाँ सामने आ रही हैं और लगातार गंभीर हो रहे इस वातावरण प्रदूषण को रोकनो के लिए हमें सभी को आगे आना चाहिए। मेयार ने अधिक से अधिक लोगों को मिशन तंदरुस्त पंजाब में संयोग करने की अपील की जिससे पूरे पंजाब को तंदरुस्त बनाया जा सके।
इस मौके आरकेलोजीकल सर्वे आफ इंडिया चण्डीगढ़ ब्रांच के आधिकारियों ने मेयर करमजीत सिंह रिंटू को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके डा. अनिल कुमार तिवारी, डिप्टी सुपरडैंट, विकास असिस्टेंट सुपरडैंट, श्री बानूं प्रताप, श्री दीप प्रजवलण, हीरा सिंह आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY