सरकारी प्राथमिक स्कूल कोट खालसा हुआ हज़ार विद्यार्थियों वाले स्कूलों के क्लब में शामिल

0
32

ज़िले का पहला एक हज़ार विद्यार्थियों वाला स्कूल बना कोट खालसा स्कूल
विभागीय गतिविधियों और स्कूल अध्यापकों की मेहनत ने रंग दिखाया – शिक्षा अधिकारी

अमृतसर , 15 जून ( पवित्र जोत )-केंद्र सरकार की तरफ से जारी किये आंकड़ों अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब को देश का प्रथम राज्य बनाऐ जाने के साथ जहाँ अध्यापक वर्ग उत्साहित नज़र आ रहा है वहीं समाज के अलग अलग लोगों का विश्वास सरकारी स्कूलों अंदर फिर बहाल हुआ है। जिसकी ताज़ा मिसाल ज़िला अमृतसर के सरकारी प्राथमिक स्कूल कोट खालसा से मिलती है जहाँ बड़ी संख्या में माँ बाप ने अपने बच्चों को निजी स्कूलों से हटा कर सरकारी स्कूल में दाखिल करवाया है।

इस सम्बन्धित जानकारी देते दाख़िला मुहिम पंजाब के स्टेट कोआरडीनेटर सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि) अमृतसर, सुशील कुमार तुली ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सी) अमृतसर, रेखा महाजन उप ज़िला शिक्षा अफ़सर अमृतसर ने सांझे तौर पर बताया कि सरकारी प्राथमिक स्कूल कोट खालसा ज़िला अमृतसर का पहला प्राथमिक स्कूल बना है जहाँ पढ़ रहे विद्यार्थियों की संख्या एक हज़ार के आंकड़े वर्ण पार कर गई। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में मुहैया करवाई गई सहूलतें, मज़बूत बुनियादी ढांचा और विद्यार्थी हित में चलाईं अलग अलग स्कीमों साथ साथ विद्यार्थियों को समय के साथी बनाने के लिए चलाईं शैक्षिक गतिविधियों कारण निजी स्कूलों से किनारा करते सरकारी स्कूलों प्रति अपना विश्वास प्रगाटाया जिसको विभाग की तरफ से हर कीमत पर कायम रखा जायेगा। इस समय बातचीत करते स्कूल प्रमुख श कमलजीत कौर ने बताया कि ज़िला शिक्षा आधिकारियों के नेतृत्व में स्कूल अध्यापकों की तरफ से नुक्कड़ नाटक, शैक्षिक रैलियाँ और माता पिता अध्यापक मिलाप के द्वारा आम जनता को शिक्षा विभाग की नीतियाँ से अवगत करवाया गया जिस से उत्साहित माँ बाप का उन के स्कूल प्रति विसवाश बढ़ा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल उनके स्कूल में 826 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे थे परन्तु आज उनके स्कूल के लिए बुहत मान वाली बात है कि स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या 1000 को पार करते ज़िला स्तरीय रिकार्ड कायम किया। इस समय अन्यो के इलावा रजिन्दर सिंह सहायक कोआरडीनेटर, परमिन्दर सिंह ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर, दविन्दर कुमार मंगोतरा सोशल मीडिया कोआरडीनेटर, सरबजीत कौर, सुखविन्दर कौर, अमनदीप कौर, सुखप्रीत कौर, रवि भारद्वाज उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY