अब तक 2273 व्यक्ति हुए सेहतमंद
करोना के टेस्ट के लिए डॉक्टर की पर्ची की कोई जरूरत नहीं
अमृतसर 18 अगस्त (राजिंदर धानिक) – करोना वायरस की महामारी के चलते जिले में मिशन फतेह के तहत आज 56 अन्य मरीजों ने कोविड-19 विरुद्ध जंग जीत कर अपने घर को वापसी की है आज जिले में 47 अन्य केस पॉजिटिव पाए गए हैं और 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। यह जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की गिनती बढ़ने का कारण लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही है उन्होंने कहा कि लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं जो कि उनके लिए और उनके परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकता है सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 के टेस्ट के लिए डॉक्टर की पर्ची की कोई जरूरत नहीं है और लोग किसी भी सरकारी केंद्र में जाकर अपना मुफ्त कोविड-19 का टेस्ट करवा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यह अपना और अपने परिवार का कोविड-19 का टेस्ट जरूर करवाएं ताकि अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके और करो ना की लड़ी को तोड़ा जा सके उन्होंने अपील की है कि करो ना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें और मुंह पर मास्क जरूर पहने।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 511 एक्टिव किए हैं और अब तक 2273 लोग सेहतमंद होकर घर को वापिस जा चुके हैं सिविल सर्जन ने कहा कि व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छा से करोना महामारी पर जीत हासिल कर सकता है