नाजायज निर्माण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : नरेंद्र शर्मा
अमृतसर 28 मई (पवित्र जोत) : करोना महामारी के चलते कई लोग अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं जबकि कई लोग करोना की आड़ में अवैध निर्माण करने में लगे हुए हैं। जिसको लेकर नगर निगम की एमटीपी विभाग की टीम ने भाग दौड़ शुरू कर दिया । मेयर करमजीत सिंह रिंटू कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों के बाद एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिसके चलते इलाका नारायण गली गोल बाग में अवैध निर्माण वाली इमारत के हिस्से पर कार्रवाई करते उसको तोड़ दिया गया है। नरेंद्र शर्मा ने कहा कि विभाग की टीम के कर्मचारी शहर में होने वाले अवैध निर्माण पर नजर बनाए रखे हुए हैं किसी प्रकार का भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।