अमृतसर 28 मई (राजिंदर धानिक) : डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा ने सिविल सर्जन अमृतसर और गुरु नानक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रिंसिपल को लिखे पत्र में हिदायत की है कि करोना मरीजों को घरों से लाने और दूसरे अस्पतालों में तब्दील करने, पीजीआई जैसे बड़े अस्पतालों तक भेजने और ठीक होने के बाद घर तक छोड़ने के लिए सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा मरीजों और उनके रिश्तेदारों की आर्थिक लूट होने से रोकने के लिए किया गया है।