जिले के लिए संकटमोचन बन कर सामने आया अग्रवाल जोड़ा

0
41

डा. हिमाशूं अग्रवाल और कोमल मितल ने हर काम सफलतापूर्वक पूरा किया

अमृतसर, 27 मई (पवित्र जोत)-पंजाब सरकार की तरफ से बीते दिनों आई ए एस आधिकारियों के किये गए तबादलों में हमारे जिले के अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर डा. हिमाशूं अग्रवाल और उनकी पत्नी कमिशनर निगम कम सी ई ओ स्मार्ट सिटी कोमल मितल की बदली साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में हो गई है। दोनों पति -बीवी छोटी उम्र के अधिकारी हैं। जब डा. हिमाशूं अगवाल साल 2018 में बतौर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर अमृतसर में आए थे, तो आते ही उनका सामना दशहरा मौके घटे बड़े रेल हादसो के साथ हुआ, जिसमें 60 के करीब व्यक्तियों की जान चली गई। दशहरा की यह रात सारी रात समूचा प्रशाशन मृतकों  को संभालने और ज़ख्मियों को अस्पतालों में पहुँचाने पर लगा रहा। इस हादसे समय पर ज़िला आधिकारियों ने लगातार 30 -30 घंटे काम किया, जिनमें डा. अग्रवाल ने गुरू नानक मैडीकल कालेज में ज़ख्मियों को संभालने की ज़िम्मेदारी डाक्टरों के साथ मिलकर निभाई। इसके बाद में डा. हिमाशूं हादसो के पीडित परिवारों को नौकरियाँ दिलाने के काम भी सरकार के साथ लगातार तालमेल रखते रहे।

       मार्च 2020 जब से करोना ने अमृतसर में दस्तक दी है, डा. हिमाशूं डिप्टी कमिशनर साहिबान के साथ कंधो के साथ कंधा लगा कर काम करते आ रहे हैं। एक डाक्टर होने के नाते वह संकट को गंभीरता के साथ देखने की महारत रखते हैं, जिसके कारण पंजाब सरकार ने उन को बतौर असिस्टेंट सैक्ट्री मैडीकल शिक्षा का भी प्रभार देकर गुरू नानक मैडीकल कालेज अमृतसर की बागडोर भी संभाल दी थी। बीते महीने जब आक्सीजन संकट शुरू हुआ तो कई दिन ऐसे आए, जब जिले में आक्सीजन की स्पलाई लगभग ख़त्म होने किनारे पहुँच जाती रही, परन्तु डा. हिमाशूं अग्रवाल की सार्थक पहुँच और लगतार इस मुद्दे पर डिप्टी कमिशनर समेत चण्डीगढ़ स्थित मुख्य दफ़्तर के साथ संबंध रखने साथ संकट बिल्कुल आखिरी समय पर हल हो जाता रहा, जिस के साथ कई जानें बचीं। इस दौरान डा. कोमल मित्तल शहर के परिवारों के लिए खाने का प्रबंध करने, वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाने की ज़िम्मेदारी निभाते रहे। पंजाब सरकार की तरफ से जब कोरोना संकट में प्रवासी मज़दूरों को उनके राज्यों में भेजने का प्रबंध किया गया तो अमृतसर जिले में से मज़दूरों को उनके घरों तक भेजने की ज़िम्मेदारी कोमल मितल को दी गई, जिन्होंने अपनी टीम के साथ इस बड़े काम को सिरे चढाया। बतौर कमिशनर और सी ई ओ स्मार्ट सीटी भी उन की तरफ से किये गए काम सदा याद रहेंगे। शहर निवासी आशा करते हैं कि अग्रवाल जोड़ा अपनी सेवा दौरान फिर भी अमृतसर आए और सेवाओं दें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY