बोर्ड नतीजों में सरकारी स्कूलों की कारगुज़ारी प्राईवेट स्कूलों से कहीं बेहतर – शिक्षा अधिकारी

0
35

अमृतसर, 17 मई (पवित्र जोत)- कोरोना काल दौरान पंजाब सरकार की तरफ से लगाए गए मिनी लाकडाऊन के दरमियान आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली की तरफ से 8वीं और 10वीं जमात के नतीजों का ऐलान कर दिया गया जिसमें राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया गया।

‌बोर्ड की तरफ से आज ऐलाने 8वीं और 10वीं कक्षा के नतीजों को ले कर सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि) अमृतसर और सुशील कुमार तुली ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सि) अमृतसर ने सांझे तौर पर बताया कि ऐलाने नतीजों में शिक्षा मंत्री पंजाब विजैइन्दर सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में राजय के सरकारी स्कूलों की बदली शक्ल और शिक्षा के मानक में ऊँचे वृद्धि की झलक दिखने को मिली। उन्होंने बताया कि राज्य  के दसवीं जमात के लिए 321384 विद्यार्थियों की तरफ से परीक्षा दी गई थी जिस में से 321163 विद्यार्थी  पास हुए हैं जिनमें से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की कारगुज़ारी निजी स्कूलों से कहीं बेहतर है। इसी तरह 8वीं जमात की परीक्षा में 307272 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिनमें से 306893 विद्यार्थी के पास हुए। इस समय शिक्षा आधिकारियों की तरफ के पास विद्यार्थियों को बधाई देते उनके सुनहरी भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि 10वीं जमात के ऐलाने नतीजों में जहाँ लड़कियों के पास की  .2 प्रतिशत अधिक वृद्धि हुई है वहीं देहाती क्षेत्र के विद्यार्थियों की कारगुज़ारी शहरी स्कूलों से बेहतर दिखाई दी। इसी तरह 8वीं जमात के ऐलाने नतीजों में जहाँ लड़कियों  के पास प्रतिशत .4 प्रतिशत वृद्धि हुई है वहीं देहाती क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशत लगभग बराबर दर्ज की गई। इस समय उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी इन परीक्षायों में सफल नहीं हुए या जिनके पास नंबर कम है वह हालात ठीक होने पर दोबारा परीक्षा देकर अपनी कारगुज़ारी को बेहतर कर सकते हैं। इस समय उनके साथ हरभगवंत सिंह, रेखा महाजन ( दोनों उप ज़िला शिक्षा अफ़सर अमृतसर), परमिन्दर सिंह सरपंच ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर, दविन्दर कुमार मंगोतरा सोशल मीडिया कोआरडीनेटर, राजदीप सिंघ स्टेनो, रजिन्दर सिंह ए.सी. उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY