पंजाब पुलिस द्वारा अवैध शराब के भंडार व बेचने वाले स्थानों पर बड़ी कार्रवाई

0
74

अमृतसर देहाती पुलिस ने अवैध शराब के 9 केंद्रों से 1230800 मिलीलीटर शराब की बरामद: दिनकर गुप्ता

अमृतसर 26 सितंबर (राजिंदर धानिक) – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर राज्य में नाजायज शराब के कारोबार के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते पंजाब पुलिस ने मजीठा अजनाला और अटारी सब डिविजनों में नाजायज शराब के भंडार और बेचने वाली 9 जगहों पर छापे मारकर 1230800 मिलीलीटर शराब बरामद की।

इस बारे जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि अमृतसर देहाती पुलिस ने पिछले 3 दिनों दुरान विशेष मुहिम चलाई और स्थानीय सूत्रों के आधार पर अवैध शराब स्टोर करने में बांटने वाले ऐसे 9 केंद्रों पर छापे मारकर जब किया है और हर मामले में f.i.r. ऐसे अवैध शराब केंद्रों के मालिकों सहित आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने पर गिरफ्तारियां भी की गई हैं

दिनकर गुप्ता ने जानकारी देते बताया कि गांव चाटीविंड लहिल पुलिस थाना कथूनंगल स्थित गैर कानूनी शराब केंद्रों में शनिवार को एएसपी मजीठा और एसएचओ पुलिस थाना कथुनंगल की टीम ने छापा मारा और उक्त केंद्रों को जब्त कर लिया। इसी लड़ी के तहत अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर टीम द्वारा मुकदमे दर्ज गिरफ्तारियां की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY