आज 11:00 बजे तक हाजिरी यकीनी बनाने के लिए दिए आदेश
अमृतसर 19 अप्रैल (पवित्र जोत) : नगर निगम के कामकाज को दुरुस्त रखने के उद्देश्य के साथ निगम कमिश्नर द्वारा 24 अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किए गए। कोमल मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 20 अप्रैल सुबह 11:00 बजे तक कर्मचारी नए विभाग में अपनी ड्यूटी पर हाजरी लगवाएं । पहले विभाग से फारिक होने संबंधी अलग तौर पर कोई हुकम की जरूरत नहीं है। तबादले के आदेश अनुसार ड्यूटी पर तैनात ना होने की सूरत में कर्मचारियों पर बनती कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं उनकी सूची इस प्रकार है। इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को स्टेट विभाग से विज्ञापन विभाग, क्लर्क हरप्रीत सिंह सेहत विभाग से लेखा विभाग, नीरज क्लर्क सेहत विभाग से बागबानी विभाग, हैप्पी क्लर्क सेहत विभाग से प्रॉपर्टी टैक्स केंद्रीय क्लर्क सत्यानंद सेहत विभाग से प्रॉपर्टी टैक्स केंद्रीय क्लर्क राकेश कुमार सेहत विभाग से प्रॉपर्टी टैक्स पश्चिमी क्लर्क विशाल मल्होत्रा सेहत विभाग से विज्ञापन विभाग क्लर्क प्रिंस सेहत विभाग से सेहत विभाग नीरज की जगह क्लर्क हर्ष जरियाल लेखा विभाग से सेहत विभाग हरप्रीत की जगह क्लर्क कुलदीप कुमार लेखा विभाग से सेहत विभाग हैप्पी की जगह, क्लर्क सनी देओल जन्म वह मौत विभाग से सेहत विभाग सत्यानंद की जगह क्लर्क राजीव टंडन प्रॉपर्टी टैक्स से सेहत विभाग राकेश कुमार की जगह तलाक रंजीत कुमार स्टेट विभाग से सेहत विभाग विशाल मल्होत्रा की जगह क्लर्क राजीव मेहता प्रॉपर्टी टैक्स से एस्टेट विभाग, क्लर्क संजय सिंह बाबा प्रॉपर्टी टैक्स से एस्टेट विभाग, क्लर्क अभिषेक शर्मा जन्म व मौत विभाग से स्टेट विभाग क्लर्क दविंदर कुमार प्रॉपर्टी टैक्स विभाग से लेखा शाखा, डिस्पेंसर वीर इंदरजीत सिंह स्टेट विभाग से सेहत विभाग सफाई सेवक संजीव कुमार उर्फ संजय को स्लाइड विभाग से सेहत विभाग सेवादार राजेश कुमार एसटेट विभाग से विज्ञापन विभाग, सफाई सेवक मनोज सेहत विभाग से मुख्य दफ्तर मीटिंग हॉल स्टाफ नर्स विनीत हंस नगर निगम जनाना अस्पताल से जन्म में मौत विभाग ओटीए रवि कुमार नगर निगम जनाना अस्पताल से जन्म पर मौत विभाग, मेट राम निहोर जो नंबर 7 से जोन नंबर 7 ए सेवादार राजेंद्र कुमार जो नंबर 6 से 40 खुह स्टोर पर चोंकीदार, एटीपी संजीव देवगन वरिंदर मोहन का आपसी तबादला अमला क्लर्क सिमरनजीत सिंह मौजूदा काम के साथ प्रिंस अमला क्लर्क की सीट पर भी काम करेंगे क्लर्क नितिन चंडोक का काम क्लर्क और अक्षय जोशी को अलॉट किया जाता है और नितिन चंडोक लाइब्रेरी की अमला शाखा का काम करेगा। उक्त बादलों संबंधी संबंधित अधिकारियों को नहीं सूचित कर दिया गया है।