नगर निगम कर्मचारी एकता संगठन ने कमिश्नर को दिया मांग पत्र

0
75

अमृतसर 19 अप्रैल (राजिंदर धानिक) : नगर निगम कर्मचारी एकता संगठन (इंटक) के प्रधान सुरिंदर शर्मा सोनू की देखरेख में कमिश्नर कोमल मित्तल को मांग पत्र दिया गया।
मांग पत्र में सिनियारता अनुसार दर्जाचार को क्लर्क की उन्नति देने, दिसंबर 2020 तक कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड खातों में अपडेट करके हर एक कर्मचारी को स्टेटमेंट कॉपी देने संबंधी मांग की गई है। सुरेंद्र शर्मा सोनू ने कहा कि यूनियन द्वारा मेयर और कमिश्नर को जरूरी मांगों संबंधी मांग पत्र दिया गया है और इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
कमिश्नर कमल मित्तल ने कहा कि मांग पत्र को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। लोकल स्तर पर पूरी होने वाली मांगों पर ध्यान दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY