अमृतसर 7 अक्टूबर (पवित्र जोत) : ऑल फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन सब्जी मंडी वल्ला अमृतसर द्वारा गत दिवस शहर एवं सब्जी मंडी में फैले डेंगू एवं सेल घटने वाले बुखार के वायरल होने के कारण मंडी में मरीजों की गिनती में भारी इजाफा होने के कारण लिखित शिकायत मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री चीफ सेक्टरी पंजाब मेडिकल शिक्षा मंत्री कमिश्नर नगर निगम के ध्यान में लाया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप आज नगर निगम के कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी सेहत अधिकारी सौरभ चावला चीफ इंस्पेक्टर जगदीप सिंह सेनेटरी इंस्पेक्टर एवं सुपरवाइजर ने अपनी टीम के साथ प्रधान परविंदर सिंह महासचिव सुरिंदर बिंद्रा एवं पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह सेखों अनिल मेहरा चेयरमैन प्रीतम सिंह वाइस चेयरमैन कश्मीर सिंह चंदी की अगुवाई में सारी मंडी में पूरी तरह फागिंग मशीन से मच्छर मार दवाई का छिड़काव करवाया गया और जहां पानी खड़ा था वहां दवाई डाली गई । इस अवसर पर कारोबारियों को भी जागरूक किया गया कि अपने आसपास कहीं भी पानी ना खड़ा होने दे। एसोसिएशन की तरफ से उक्त अधिकारियों का धन्यवाद किया गया।