पंजाब सरकार के नाम पर डिप्टी कमिश्नर को दिया मांग पत्र
अमृतसर, 18 जून (आकाशमीत): पंजाब सरकार द्वारा चुनाव मैनीफैस्टो व कोरोना काल में पंजाब वासियों से किए वादों पर खरा न उतरने के विरोध में अकाली-भाजपा नेताओं द्वारा डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के आगे रोष धरना देते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि सरकार पंजाबवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह से नाकाम रही है। सरकार द्वारा पहले भी लोगों को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ लालीपोप दिया गया था। चुनाव के दौरान जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन तक नहीं पहुंचाया गया। मध्यमवर्गीय परिवारों की किसी प्रकार की सार नहीं ली गई है। लोग सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं जबकि पंजाब में नशों का बोलबाला है। पुलिस द्वारा लोगों के बेवजह चालान काटकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। किसानों का गन्ने का बकाया नहीं दिया जा रहा है। पैट्रोल व डीजल व राज्य सरकार द्वारा वैट लगाकर लोगों से धक्केशाही की जा रही है। कुछ नेताओं द्वारा अपनी धाक जमाने को लेकर पत्रकारों पर नजायज मामले दर्ज करना चिंता का विषय है। अकाली-भाजपा नेताओं द्वारा डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह को पंजाब सरकार के नाम जारी ज्ञापन भी दिया गया।
इस मौके पर अकाली-भाजपा नेताओं द्वारा चीन के हमले दौरान लदाख में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस अवसर पर श्वेत मलिक, अनिल जोशी, रजिंदर मोहन सिंह छीना, राजेश हनी, सुरेश महाजन, गुलजार सिंह रणीके, वीर सिंह लोपोके, गुरप्रताप सिंह टिक्का, तलबीर सिंह गिल, सुखविंदर पिन्टू, राजेश कंधारी, राजविंदर कौर सहित अकाली-भाजपा नेता उपस्थित थे।