अमृतसर, 18 जून (आकाशमीत): पूरे पंजाब में जिला अमृतसर में कोरोना के बढ़ते मरीज एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है। पिछले 24 घंटों में नये 34 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए व एक 62 वर्षीय व्यक्ति संतोख सिंह निवासी जसपाल नगर, सुल्तानविंड रोड़ कोरोना की बीमारी के चलते मौत का शिकार भी हुआ, वह श्री गुरू रामदास अस्पताल में उपचाराधीन था।
प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर अभी भी लोग जागरूक ना हुए तो आने वाले दिनों में कई परिवारों को जानी व आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ सकता है। पिछले 24 घंटों में 26 नये व पहले से ही कोरोना पॉजीटिव मरीजों के सम्पर्क में आने से 8 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इलाका सिंहपुरा बाबा बकाला, गाँव ढोलका, कोटली हमजा, चूचकवाल लोपोके, गुजरपुरा रमदास, कटरा शेर सिंह, घनुपुर काले, कटरा दूलो, अन्नगढ़, चौंक मोनी, प्रताप नगर, पुलिस लाईन क्वाटर, पुलिस स्टेशन वेरका, लारेंस रोड़, शरीफपुरा, जसपाल नगर सुल्तानविंड रोड़, भवानी नगर मजीठा रोड़, एन.बी.एस. कालोनी, दशमेश नगर, माडल टाऊन, अजीत नगर, जुझार सिंह एवीन्यू, गुरनाम नगर व हरिपुरा से 1-1 व मजीठा से 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए। कटड़ा शेर सिंह के मरीज के सम्पर्क में आने से 2, घनुपुर काला के मरीज के सम्पर्क में आने से 3, कटरा दूलो, कटरा खजाना व माडल टाऊन के मरीजों के सम्पर्क में आने से 1-1 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाए गए है। गुरू नगरी में अब तक कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 691 तक पहुंच गई है। इनमें से 478 लोगों को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 26 लोग कोरोना की बीमारी के चलते मौत का शिकार हो चुके है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 188 लोग उपचाराधीन है।