प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी को लेकर पंजाब में से अमृतसर सबसे पीछे

0
95

पिछले आठ सालों मे कभी पूरा नहीं हो सका टारगेट
अमृतसर 18 मार्च (पवित्र जोत) : नगर निगम अमृतसर के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की खराब कारगुजारी के चलते अब तक 45.7 प्रतिशत रिकवरी रेट रहा है छठी पंजाब फाइनेंस कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक रिकवरी रेट में अमृतसर पंजाब में से सबसे पीछे है।जबकि पटियाला के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग रिकवरी रेट 57.74% है।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू कमिश्नर कोमल मित्तल एडिशनल कमिश्नर और नोडल अधिकारी संदीप ऋषि विभाग का प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों में कोई खास असर नजर नहीं आ रहा । अब तक मालदार पदों को अधिक से अधिक नजर अंदाज किया गया है जिसकी विजिलेंस जांच होना जरूरी है। अगर निष्पक्ष जांच होती है तो कोई हैरानी जनक नतीजे जनता के सामने आएंगे। पहले भी प्रॉपर्टी टैक्स में हुए भ्रष्टाचार के मामले सबके सामने आ चुके हैं जिस दौरान निगम के खातों की जगह प्राइवेट जेबें भरी गई थी । मेयर की प्रधानगी में बजट की मीटिंग में दिए गए टारगेट सिर्फ खानापूर्ति के लिए होते हैं क्योंकि इन टारगेट ओं की रिकवरी पिछले सालों दौरान कभी भी पूरी नहीं हो सकीव यह टारगेट अधूरे क्यों रह जाते हैं इसके लिए किसी को भी कसूरवार नहीं ठहराया गया जिसके चलते अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं। साल 2013 14 ने प्रॉपर्टी टैक्स का टारगेट 45.57 करोड़ था जब को 20.88 करोड़ ही इकट्ठा हो सका साल 2014 15 में 50 करोड़ में से 14.91, साल 2015 16 में 28.47 करोड़ में से 18.75, साल 2016 17 में 24.10 करोड़ में से 16.90, साल 2017 18 में 25.93 करोड़ में से 17.75, साल 2018 19 में 36.50 करोड़ में से 22.43, साल 2019 में 34.34 करोड़ में से 26.30 करोड़ को रिकवरी हो सकी है। वेतन और तरककी पूरी चाहिए तो काम भी पूरा होना चाहिए था अगर निर्धारित टारगेट पूरे नहीं किए गए तो टीम के मुख्य अधिकारियों को प्रमोट करने की जगह डिमोट करना बनता है अब चल रहे साल 2020 21 दौरान निर्धारित टारगेट के 35 करोड में से साडे 11 महीने बीत जाने के बावजूद सिर्फ 20 करोड ही आए हैं क्योंकि रंजीत एवेन्यू के सी सी ओ, माल रोड लारेंस रोड छेहरटा रोड के कमर्शियल अदारे होटल रेस्टोरेंट मॉल नामवर अस्पताल बैंक पर पूरी तरह शिकंजा नहीं कसा गया। इन आधारों पर अगर पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया जाता तो टारगेट से अधिक पैसे इकट्ठे हो सकते थे। साल 2013 14 से 19217 हाउस टैक्स के बजट की निर्धारित टारगेट में से ना के बराबर ही रिकवरी की गई। जैसे साल 2018 19 के टारगेट 5.70 करोड़ में से सिर्फ 0.04 और 2019 20 के निर्धारित हाउस टैक्स के टारगेट 5.66 करोड़ में से सिर्फ 0.02 की रिकवरी होना बहुत खराब कारगुजारी है। अब देखने योग्य बात यह है कि इस घटिया कारगुजारी करने वाले अधिकारियों पर स्थानिक सरकार विभाग मेयर कमिश्नर एडिशनल कमिश्नर द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है या फिर पहले की तरह सब गोलमोल हो जाता है ।
घपले बाजी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : संदीप ऋषि
नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर और प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अधिकारी संदीप ऋषि ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी को लेकर समय-समय पर पूरी टीम की बैठकों का सिलसिला जारी रखा गया है अधिक से अधिक टैक्स इकट्ठा करके निगम में जमा करवाने के दिशा निर्देश जारी रहते हैं । टैक्स को इकट्ठा करते समय अगर किसी द्वारा कोई भी घपलेबाज ई की गई या कोई मामला सामने आया तो किसी को भी किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY