30 कोरोना मृतकों का संसकार करने वाले पटवारी करतार सिंह का हुआ सम्मान

0
78

जल्द ही मिलेगा मान पंजाब का अवार्ड: समाज सेवक मट्टू

अमृतसर 6 जनवरी (पवित्र जोत) : ज़िले की प्रसिद्ध खेल संस्था सरहद -ऐ -पंजाब स्पोर्टस क्लब (रजि) अमृतसर की रहनुमाई में चलने वाली समाज सेवीं संस्था मान बेटियां और समाज भलाई सोसायटी अमृतसर की तरफ से आज इंडिया बुक्क रिकार्ड होल्डर और प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने समांरोह दौरान असली करोना योद्धे पटवारी करतार सिंह को सम्मानित करते कहा कि मार्च के महीने में शुरू हुए कोरोना वायरस ने कई इंसानी जान को निगल लिया और उस के ख़ौफ़ के बावजूद 30 कोरोना मृतकों के संसकार करने वाले पटवारी करतार सिंह को उनकी तरफ से निभाई ससकारों की सेवा इस लिए अनमोल और समाज के लिए प्रेरणा दायक है क्यों कि उस समय पर समाज में असली योद्धो की तरह अलग हो कर सामने आए थे। जिस समय पर पंजाब में कोरोना वायरस करके कर्फ़्यू का माहौल था और लोगों में इस बीमारी का बहुत ज़्यादा डर होने के कारण कोई कोरोना मृतक के नज़दीक तक नहीं जुरत नहीं करता था। ज़िक्रयोग्य है कि पद्म श्री भायी निर्मल सिंह खालसा भी कोरोना कारण इस संसार से सांसारिक यात्रा पूरी कर गए थे और जहाँ वेरका निवासियों ने उन के संसकार से पहले इन्कार कर दिया था, वहाँ ही करतार सिंह से उस समय पर भाई साहब के अंतिम ससकार सम्बन्धित प्रशासन की तरफ से लगाई जिम्मेवारियां निभाई गई थीं। यहाँ ही करतार सिंह उस समय पर भी ख़ुद को पेश करने से पीछे न हटे जब एक सरकारी विभाग के उच्च पद पर तैनात रह चुके अधिाकरी की कोरोान कारण मौत होने के बाद उन के परिवार ने संसकार करन से इन्कार किया। आख़िर में प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने ज़िला डिप्टी कमिशनर के पास से माँग की कि पटवारी करतार सिंह का नाम राष्ट्रीय अवार्ड के लिए भेजा जाये lजल्द ही सरहद -ए -पंजाब स्पोर्टस क्लब अमृतसर की तरफ से सालाना इनाम बाँट समांरोह में मान पंजाब का अवार्ड के साथ सम्मानित किया जायेगा lइस मौके प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू,पटवारी हरपाल सिंह  (जरनल सैक्ट्री), ज़लविन्दर सिंह पटवारी (जर्नल सैक्ट्री),राजेश कुमार पटवारी,थंमन सिंह (कानूगो),दविन्दर सिंघ सैक्ट्री बलजिन्दर सिंघ मट्टू,गुरशरन सिंह संधू,शिव सिंह मौजूद था l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY