गुर नानक अस्पताल में बनेगा 100 बिस्तरों का रैन बसेरा: डा.ओबराए

0
100

 

ट्रस्ट ने कोरोना वैकसीनेशन के दूसरे यूनिट के लिए अपेक्षित बनाओ सामान मुहैया करवाया

अमृतसर 8मार्च ( राजिंदर धानिक )- समाज सेवा के अलग -अलग क्षेत्रों में आगे हो कर सेवा कार्य निभाने वाले दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डा एस पी. सिंह ओबराए की तरफ से आज स्थानीय मैडीकल कालेज के प्रबंधकों की माँग पर कोरोना वैकसीनेशन के स्थापित हो रहे दूसरे यूनिट के लिए अपेक्षित सामान मुहैया करवाया।

इस दौरान बोलते डा.एस.पी. सिंह ओबराए ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होती है कि जब भी किसी जगह से मैडीकल के साथ सम्बन्धित किसी सामान आदि की डिमांड आती है तो उसे तुरंत पूरा किया जाये। उन्होंने बताया कि मैडीकल कालेज के प्रबंधकों की माँग को तुरंत पूरा करते वह बहुत ही जल्द मैडीकल कालेज अंदर 100 बिस्तरो का एक रैन बसेरा स्थापित करेंगे, जिससे इस हस्पताल में दाख़िल मरीजों के साथ आए वारिसों को खाने और ठहरने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों की तरफ से दिए गए सुझाव मुताबिक बाकी कार्य भी जल्द ही पूरे कर दिए जाएंगे।

इस मौके बोलते सीनियर यूथ नेता विकास सोनी ने कहा कि सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से कोविड -19 महामारी दौरान ज़रूरतमंदों की बहुत मदद की गई है। जो कि बहुत ही श्लाघायोग्य है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से जरूरतमंद लोगों को दवाओं के साथ साथ अन्य आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाती है।

इस दौरान सीनियर यूथ नेता विकास सोनी,मैडीकल कालेज के प्रिंसिपल डा.राजीव देवगन,वाइस प्रिंसिपल डा.जे.ऐस. कुलार, मैडीकल सुपरडैंट डा.के.डी.सिंह ने डा. ओबराए के इस प्रयास के लिए विशेष धन्यवाद करते कहा कि डा ओबराए की तरफ से हर मुश्किल घड़ी समय पर निभाई जातीं निस्वार्थ सेवाओं पर अमृतसर मैडीकल कालेज समेत समूचा सेहत विभाग बड़ा मान महसूस करता है।

इस दौरान ट्रस्ट के माझा जन्म के सलाहकार सुखदीप सिद्धू, प्रधान सुखजिन्दर हेर, जनरल सचिव मनप्रीत संधू, ख़ज़ांची नवजीत घई आदि भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY