पंजाब के हर ज़िले में होंगे नुमायसी हाकी मैच: मट्टू

0
73

इस वर्ष का राष्ट्रीय खेल दिवस सव.बलबीर सिंह सीनियर को होगा समर्पित

अमृतसर 9 फरवरी (पवित्र जोत) :  18 साल से ज़िलो में अलग -अलग खेल को प्रमोट करने वाली पंजाब की नामवर खेल संस्था सरहद -ऐ -पंजाब स्पोर्टस क्लब (र) अमृतसर के प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने जानकारी देते कहा कि क्लब के सदस्यों मुख्य सरप्रस्त हरमनबीर सिंह गिल (ऐस.ऐस.पी.पंजाब पुलिस मोगा) सीनियर उप प्रधान तेजिन्दर कुमार छीना के सहयोग से क्लब की तरफ से पंजाब के मुख्य मंत्री और पंजाब के डायरैक्टर स्पोर्टस को 10 जून 2020 को चिट्ठी लिख कर माँग की थी कि विश्व और हाकी उलम्पियन
विजेता बलबीर सिंह सीनियर(पदम श्री /अर्जुन अवॉर्ड) जिन्होंने पंजाब का नाम इंटरनेशनल स्तर पर रौशन किया था lवह 25 मई 2020 को स्वर्गवास हो गए थे l आने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस बलबीर सिंह सीनियर को समर्पित किया जाये l इस सम्बन्धित प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने आगे कही कि हमारी यह माँग को पंजाब सरकार ने स्वीकार करते 9 फरवरी 2021 को भेजे गए पत्र (पीठ अंकण नंबर,स्पोर्टस -डीए 4-2021) के द्वारा कहा है कि आने वाली 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस बलबीर सिंह सीनियर को समर्पित किया जायेगा और पंजाब के समूह जिलों में नुमायसी हाकी मैच करवाए जाएंगे lआख़िर में प्रधान मट्टू ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया lइस मौके ज़िला खेल अफ़सर गुरलाल सिंह , जसपाल सिंह संधू,तेजबीर सिंह विर्क, गुरप्रीत सिंह र्याड़, दिलबाग राय, प्रिंसिपल राजेश प्रभाकर,गुरशरन सिंह संधू,प्रिंसिपल पूजा प्रभाकर, बलजिन्दर सिंह मट्टू, शिव सिंह, बींधवा,हरप्रीत कौर, बलजीत कौर,अमनदीप कौर, किरनदीप कौर,नरिन्दर सिंह, गुरमीत सिंह संधू,बचन सिंह ,अवतार सिंह  जसबीर सिंह,नवनीत कौर ने प्रधान मट्टू को बधाई दी ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY